Petrol diesel price:digi desk/BHN/ पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। फिलहाल जनता को राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। तेल की ज्यादा कीमतों के कारण महंगाई दर में भी वृद्धि हो रही है। वहीं शुक्रवार को ईंधन के दाम बढाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर दूसरा केंद्र शासित प्रदेश और बेंगलुरु तीसरा मेट्रो शहर बन गया, जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा किया है। इसे मिलाकर अब तक छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के ऊपर जा पहुंचा है। इन राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक शामिल हैं। वहीं, लद्दाख के बाद जम्मू-कश्मीर में भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के तत्कालीन दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये के भाव के आधार पर पेट्रोल व डीजल की दरें रोजाना निर्धारित करती हैं। हालांकि शुक्रवार को सात सप्ताह से कम समय में हुई 26वीं बढ़ोतरी में से अधिकांश एक दिन छोड़कर अगले दिन की गई हैं। शुक्रवार की बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल 96.93 रुपये प्रति लीटर के साथ रिकॉर्ड उच्च स्तर पर था। वहीं, डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड पर बिक रहा था। बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 100.17 रुपये और डीजल की 92.97 रुपये प्रति लीटर थी। इससे पहले 29 मई को मुंबई और पिछले हफ्ते हैदराबाद में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार गया था।