Hyundai SUV Alcazar: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कोरोना महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियां काफी प्रभावित हुई है। ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी इसका काफी असर हुआ है। कई कारें व SUV अपने तय समय से काफी देरी से लॉन्च की जा रही है। ऐसे में हुंडई कंपनी की बहुप्रतीक्षित SUV Alcazar आज लॉन्च होने जा रही है। गौरतलब है कि पहले इस एसयूवी को कंपनी ने 29 अप्रैल को लॉन्च करने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी घातक लहर के कारण इसे टाल दिया गया था।
25 हजार रुपए में हो रही प्री बुकिंग
Hyundai की इस शानदार एसयूवी Alcazar को ग्राहक 25,000 रुपए देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं। Hyundai SUV Alcazar की कीमत को लेकर हालांकि खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत भारतीय बाजार में 12 लाख से 18 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
Hyundai SUV Alcazar में मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन
3 वेरिएंट्स में लॉन्च हो रही है Alcazar
Hyundai Alcazar को कंपनी 3 अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। ये हैं प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर। साथ ही इसमें 6 सिंगल टोन और दो डुअल-टोन कलर्स में भी मिलेगी। सिंगल टोन में फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, स्टैरी नाइट, टाइगा ब्राउन, टाइटन ग्रे और टायफून सिल्वर शामिल है। जबकि डुअल टोन में पोलर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक रूफ और टाइटन ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक रूफ मिलेगा। कंपनी का कहना है कि Hyundai Alcazar 10 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है.
शानदार फीचर्स से होगी लैस
- – Hyundai Alcazar में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा. जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार-प्ले को सपोर्ट करेगा।
- – ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे।