सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कुल सचिव महात्मा गांधी ग्रामोदय महाविद्यालय चित्रकूट, प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शास. इन्द्रा कन्या कॉलेज, शास. नागौद कॉलेज, शास. आईटीआई रामनगर तथा प्राचार्य अशासकीय महात्मा गांधी कॉलेज, मनोज जैन कॉलेज, रामा कृष्णा कॉलेज, राधा कृष्णा कॉलेज एवं स्कॉलर होम कॉलेज को सीएम हेल्पलाईन में अनुसचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता की एल-1 से एल-4 तक दर्ज लंबित शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने इन सभी शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के कुल सचिव एवं प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि दर्ज लंबित शिकायतों को संतुष्टिपूर्ण बंद कराने के लिये संस्था में उपलब्ध विद्यार्थियों के स्थाई और पत्राचार के पते में पत्राचार किया जाकर शिकायतकर्ता को समक्ष में उपस्थित कराते हुये शिकायत को संतुष्टिपूवर्क बंद कराना सुनिश्चित करें। साथ ही शिकायतकर्ता से संतुष्टि का लिखित प्रतिवेदन और बैंक पासबुक या स्टेटमेंट की छायाप्रति प्राप्त करें। उन्होनें सीएम हेल्पलाईन में संस्था की दर्ज शिकायतों को 7 दिवस के अंदर संतुष्टिपूर्वक बंद कराने के निर्देश दिये हैं। शिकायत बंद नहीं होने पर शासकीय संस्था प्रमुख के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी तथा अशासकीय संस्थाओं की वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की मान्यता लंबित रखे जाने के लिये प्राधिकृत विभाग को लेख भी किया जायेगा।
खाद्य विभाग एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को
खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक 18 जून को दोपहर 2 बजे से एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खाद्य विभाग से संबंधित समस्त विभाग के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।