Saturday , April 27 2024
Breaking News

Indian Railways: रेलवे ने रद्द की 26 ट्रेनें, 7 का रूट बदला, जानिए कारण

Indian Railways:digi desk/BHN/ कोरोना की दूसरी लहर जैसे-जैसे कमजोर पड़ रही है, लोगों की यह उम्मीद भी तेज होती जा रही है कि जल्द ही ट्रेनें पहले की तरह चलने लगेंगी। भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी इसी कोशिश में जुटा है। स्पेशल ट्रेनों के जरिए संख्या बढ़ाई जा रही है। इस बीच ताजा खबर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से आ रही है। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसके कारण इस रूट पर चलने वालीं 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं 7 अन्य ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। रेलवे ने यह ऐलान अचानक किया, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक कार्य चल रहा है और इसी वजह से पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों को कुछ विशेष तारीखों में कैंसिल किया गया है। यह देखिए रद्द होने वालीं और ट्रेनों की पूरी लिस्ट

जिन 7 ट्रेनों का रूट बदला गया है, उसमें शामिल हैं – 04652 अमृतसर-जयनगर, 02407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर, 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी, 04652 अमृतसर-जयनगर, 02325 कोलकाता-नांगलडेम, 02326 नांगलडेम-कोलकाता और 02317 कोलकाता-अमृतसर। ये सभी स्पेशल ट्रेनें हैं।

Indian Railways: रद्द हुए ट्रेनों की लिस्ट

  • न्यू जलपाईगुड़ी से 25 जून, 2021 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • न्यू जलपाईगुड़ी से 30 जून, 2021 को चलने वाली 04654 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • भागलपुर से 24 जून, 2021 को चलने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • जम्मूतवी से 29 जून, 2021 को चलने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • दरभंगा से 24, 26 और 28 जून, 2021 को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 26, 28 और 30 जून, 2021 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • जयनगर से 25, 27 और 29 जून, 2021 को चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 26, 28 और 30 जून, 2021 को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • जयनगर से 26, 28 और 30 जून, 2021 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 25, 27 और 29 जून, 2021 को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • जयनगर 25, 27, 29 जून और 02 जुलाई, 2021 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 23, 25, 27 और 30 जून, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • दरभंगा से 26 जून, 2021 को चलने वाली 05251 दरभंगा-जालन्धर सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • जालन्धर सिटी से 27 जून, 2021 को चलने वाली 05252 जालन्धर सिटी-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • कोलकाता से 27 जून, 2021 को चलने वाली 02317 कोलकाता-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 29 जून, 2021 को चलने वाली 02318 अमृतसर-कोलकाता विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • हावड़ा से 25 और 26 जून, 2021 को चलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • जम्मूतवी से 27 और 28 जून, 2021 को चलने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • पटना से 26 और 29 जून, 2021 को चलने वाली 02355 पटना-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • जम्मूतवी से 27 और 30 जून, 2021 को चलने वाली 02356 जम्मूतवी-पटना विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • कोलकाता से 26 और 29 जून, 2021 को चलने वाली 02357 कोलकाता-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 28 जून और 01 जुलाई, 2021 को चलने वाली 02358 अमृतसर- कोलकाता विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • सियालदह से 25 जून, 2021 को चलने वाली 02379 सियालदह-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 27 जून, 2021 को चलने वाली 02380 अमृतसर-सियालदह विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • हावड़ा से 25 से 29 जून, 2021 तक चलने वाली 03005 हावड़ा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 26 से 30 जून, 2021 तक चलने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

About rishi pandit

Check Also

लोकसभा चुनाव बाद कर्मचारियों की सैलरी में हो सकता है बड़ा इजाफा, 8th पे कमीशन की फाइल हुई तैयार

नईदिल्ली  देश में इन दिनों आम चुनाव चल रहे हैं.  दूसरे फेज की 88 सीटों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *