Friday , May 10 2024
Breaking News

Coronavirus Update: बीते 24 घंटे में 60471 नए केस, 2726 लोगों की गई जान

India Coronavirus Update: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार धीमी पड़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60471 मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो बीते 75 दिनों में इतने कम कोरोना संक्रमण के एक दिन में निकले हैं। हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान 2726 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई।

भारत में कम हुआ डेल्टा वेरिएंट का खतरा, लेकिन विदेश में बढ़ा

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। भारत में डेल्टा वेरिएंट का असर भले ही फिलहाल थम गया हो लेकिन ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों में अब डेल्टा वेरिएंट में मामले लगातार बढ़ रहे है। ब्रिटेन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आऩे के बाद लॉकडाउन की सख्तियां बढ़ा दी गई है। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

भारत में बीते 24 घंटे के हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 60,471 नए मामले आए हैं और 2,726 लोगों की मौत हुई है। ताजा मामलों के बाद अब तक देश में कुल 2,95,70,881 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 3,77,031 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 1,17,525 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में फिलहाल 9,13,378 सक्रिय मामले हैं। 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। इसके तहत अब तक वैक्सीन की 25,90,44,072 डोज लगाई जा चुकी हैं।

कई शहरों में अभी भी चल रहा नाइट कर्फ्यू

इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research, ICMR) के अनुसार 38,13,75,984 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। सोमवार को 17,51,358 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। देश में महामारी की दूसरी लहर के कारण अभी भी कई शहरों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन समेत कड़ी पाबंदियां लागू की गई हैं। देश के 12 राज्यों हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, गोवा, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में अब भी लॉकडाउन की सख्तियां जारी है।

About rishi pandit

Check Also

‘पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचने वाली है, इसलिए भारत में स्थिर नेतृत्व जरूरी’, वैश्विक हालात पर जयशंकर ने किया आगाह

नई दिल्ली. देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। इस बीच विदेश मंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *