Six smugglers arrested in MP: digi desk/BHN/उज्जैन/ स्मैक तस्करी के आरोप में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 150 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सूचना पर राजस्थान के प्रतापगढ़ से आ रहे एक बदमाश को महाकाल ढाबे से गिरफ्तार कर किया गया। तलाशी में उसके पास से 150 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह उज्जैन में गोपाल व शंकर, काला, अमन, वसीम व दो अन्य लोगों को स्मैक सप्लाई करता है।
इस पर पुलिस ने बदमाश के माध्यम से ही गोपाल व शंकर को चिंतामन रोड पर राज राजेश्वर आश्रम के समीप बुलवाकर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद काला, वसीम व अमन नामक बदमाशों को तोपखाना मल्टी से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों के कब्जे से 150 ग्राम स्मैक व चार पहिया वाहन बरामद किया है। देर रात तक कार्रवाई जारी थी।