इंदौर। इंदौर-उज्जैन रोड पर अरविंदो अस्पताल के आगे बाणगंगा पुलिस और एसएसटी ने चेक पाइंट पर एक कार से 50 लाख 90 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। कार सवार ने अपना नाम मोहनलाल सोनी बताया और खुद का गहनों का बिजनेस होना बताया है। सोनी का कहना है कि यह पैसा वो इंदौर में अलग-अलग सराफा व्यापारियों को देने आया था, जिनसे वो गहने खरीदता है। सुबह का समय होने के कारण दुकानें बंद थी तो वो उज्जैन में दर्शन के लिए जा रहा था। गाड़ी पर होशंगाबाद का नंबर रजिस्टर्ड है।
इतनी बड़ी रकम के बारे में आगे वो कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस ने पैसा जब्त करके इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। गौरतलब है कि इसी रोड पर आगे सांवेर क्षेत्र पड़ता है जहां विधानसभा उपचुनाव होने वाला है। इतनी बड़ी नकदी बरामद होने के बाद अब यह भी कहा जा रहा है कि इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव में ही होना था, उधर इन पैसों के हवाला के होने की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की सजगता से इसे चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया गया।