Thursday , January 16 2025
Breaking News

The Family Man 2: शुचि का किरदार करने वाली प्रियामणि के साथ होता था रंगभेद, आंटी कहकर चिढ़ाते थे लोग

The Family Man 2: digi desk/BHN/ अमेजन प्राइम की वेब सीरीज द फैमिली मैन में शुचि का किरदार निभाने वाली प्रियामणि ने रंगभेद और बॉडी शेमिंग को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि लोग उन्हें काली और मोटी तक कह चुके हैं। उनके ऊपर कई बार रंग और मोटापे को लेकर टिप्पणियां होती थी। प्रियामणी ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में ये अनुभव शेयर किए हैं। द फैमिली मैन में उन्होंने श्रीकांत तिवारी की पत्नी का किरदार निभाया है और उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है।

प्रियामणि ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, “मैं कभी 65 किलो की थीं और मैं अब जैसी दिखती हूं, उससे ज्यादा मोटी दिखती थी। कई लोग मुझसे कहते थे कि तुम मोटी और बड़ी दिखती हो। ‘लोग मुझसे अब कह रहे हैं कि तुम पतली क्यों दिख रही हो? हम तुम्हें वैसा ही पसंद करते थे, जैसे तुम पहले दिखती थीं। मैंने कहा, हेलो, एक चीज पर टिको और सबसे पहले अपनी सोच को बदलो। तुम लोग मुझे तब पसंद करते थे जब मैं मोटी थी। तुम मुझे अभी पसंद करते हो जब मैं पतली हो गई हूं? मोटा-पतला होने के मायने हर किसी के लिए अलग होते हैं।”

प्रियामणि ने पूछा क्यों करनी है बॉडी शेमिंग

प्रियामणि ने बताया कि वजन के अलावा उनके रंग को लेकर भी लोग भद्दे कमेंट कर चुके हैं। उन्होंने अपने आलोचकों से पूछा कि, “तुम्हें यह बोलकर कि तुम मोटी दिखती हो? क्यों बॉडी शेमिंग करनी है। अगर मैं बिना मेकअप के अपनी तस्वीर शेयर करती हूं तो लोग मुझे ‘आंटी’ कह चुके हैं। लोग कहते थे कि मैं काली क्यों दिखती हूं? तुम्हारा चेहरा तो सफेद है, लेकिन पैर काले हैं। मैं सोचती थी कि आखिर लोगों को हो क्या गया है।”

कृष्ण भी काले और खूबसूरत थे

साउथ इंडियन इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस ने कहा “मैं गोरे होने में विश्वास नहीं रखती हूं। मेरा रंग गेहूंआ है। अगर मैं डार्क स्किन इंसान हूं भी तो लोगों को अपनी सोच को बदलने की जरूरत है। किसी को काली मत बुलाओ, क्योंकि काला इंसान खूबसूरत होता है। भगवान कृष्ण भी तो काले और खूबसूरत थे।।

शाहरुख खान और दीपिका के साथ किया था काम

प्रियामणि ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत अभिषेक बच्चन की फिल्म रावण से की थी। इस फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद उन्होंने तमिल, मलायलम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। प्रियामणि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में आइटम नंबर वन, टू, थ्री, फोर में नजर आई थीं। अब वो अजय देवगन के साथ मैदान फिल्म में नजर आएंगी।

About rishi pandit

Check Also

ब्रैड पिट के नाम पर फ्रांसिसी महिला के साथ साइबर स्कैम!

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट के नाम से साइबर स्कैम का चौंका देने वाला मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *