Electric two wheelers now even more affordable: digi desk/BHN/ शुक्रवार को Heavy Industry विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और निर्माण के उद्देश्य से केंद्र ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी बढ़ाकर ईवी निर्माताओं पर से बोझ कम करने का फैसला किया है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन को ₹5,000 प्रति kWh से बढ़ाकर ₹15,000 प्रति kWh कर दिया गया है।
सरकार के इस कदम से सीधे उन ग्राहकों को मदद मिलेगी जो भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना चाहते हैं। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माण कंपनी Ather Energy ने अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कम करके अपने ग्राहकों को प्रोत्साहन देने वाली पहली कंपनी बनी। Ather Energy ने घोषणा की है कि FAME II सब्सिडी संशोधन के बाद एथर 450X की कीमत अब ₹14,500 कम होगी। इसने कहा कि “हम अगले कुछ दिनों में ऑन-रोड कीमतों और इस बारे में अन्य आवश्यक जानकारी की घोषणा करेंगे”। बातदें कि ईवीएस को अपनाने के लिए सरकार का निरंतर समर्थन, स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर विशेष ध्यान देने से भारत ईवी का विनिर्माण केंद्र बन जाएगा।