सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मिशन संचालक, टीकाकरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश डॉ. संतोष शुक्ला ने सभी सीएमएचओ और स्वास्थ्य अमले को निर्देश जारी किए है कि सभी न्यायालय परिसर में वैक्सीन लगाने के लिए विशेष कैंप लगाये जायें। महाधिवक्ताओं और अन्य कर्मचारियों को महाधिवक्ता मध्यप्रदेश के माध्यम से न्यायिक क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न अधिवक्ता संघों के आवेदन पत्रों का विचारण एवं भारत शासन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण संबंधी गाइडलाईन के अवलोकन उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय अथवा अन्य न्यायालयों में कोविड-19 टीकाकरण के लिये 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन उपरांत, संबंधित न्यायालय कार्यस्थल में सत्र आयोजित कर कोविड-19 टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मध्यस्थता केन्द्र का शुभारंभ
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कानूनी जागरूकता बढ़ाने के लिए एवं विवादों को उनके सामाजिक स्तर पर निपटाने के लिए जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में गुरूवार को सचिव एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश डी.पी. मिश्रा की अध्यक्षता में समाज के उत्थान के लिये यादव गैस एजेन्सी के प्रथम तल में मध्यस्थता केन्द्र की स्थापना की गई है। मध्यस्थता केन्द्र का शुभारंभ सचिव श्री मिश्रा द्वारा फीता काट कर किया गया। इस मध्यस्थता केन्द्र का प्रमुख उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित ना हो तथा सभी लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। इस मौके पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा यादव समाज के प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ता राजललन यादव एवं रत्नेश यादव एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।