Sunday , October 6 2024
Breaking News

Corona Vaccine: स्वास्थ्य मंत्रालय ने तय किए प्राइवेट सेक्टर के लिए वैक्सीन के रेट, जानें कितने में लगेगा कौन सा टीका

Union health ministry sets price for corona vaccine: digi desk/BHN/ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोरोना वैक्सीन के रेट तट कर दिए हैं। अब निजी वैक्सीनेशन सेंटर्स में कोविशील्ड 780 रुपए, कोवैक्सिन 1410 और स्पुतनिक वी टीका के लिए 1415 रुपए देने होंगे। वहीं सभी टीके पर 150 रुपए प्रति डोज सर्विस चार्ज लिया जाएगा। इससे पहले कोविशील्ड 600 रुपए, कोवैक्सीन 1200 रुपए रूस वैक्सीन स्पुतनिक वी 948 में मिल रही थी। जिसके ऊपर जीएसटी अलग से था।

तीनों वैक्सीन जीएसटी और सर्विस चार्ज

सरकार द्वारा दाम तय करने के बाद कोविशील्ड 780 रुपए (600 डोज की कीमत, 5 प्रतिशत जीएसटी और 150 रुपए सर्विस चार्ज) प्रति डोज होंगे। कोवैक्सीन की कीमत 1410 रुपए (1200 रुपए, 60 रुपए जीएसटी और 150 रुपए सर्विस चार्ज) प्रति डोज होगी। वहीं स्पुतनिक वी 1145 प्रति डोज (948 रुपए, 47 रुपए जीएसटी और 150 रुपए सर्विस चार्ज) देना होगा।

मुफ्त टीकाकरण के बाद संशोधित दिशानिर्देश जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की। जिसके एक दिन बाद आज (मंगलवार) सरकार ने संशोधित दिशानिर्देश जारी किए है। केंद्र देश में वैक्सीन उत्पादन करने वाली कंपनियों से 75 फीसद टीका खरीदेगी। उसे प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों को देगी। वैक्सीन लगाने की जवाबदारी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होगी।

प्राइवेट अस्पतालों पर रखेंगे राज्य नजर

नया दिशानिर्देशों में कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे और बड़े प्राइवेट अस्पतालों के बीच वैक्सीन आवंटन में दिक्कत नहीं हो। मांग के आधार पर केंद्र सरकार निजी हॉस्पिटल को टीका सप्लाई करेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के इल्केट्रानिक प्लेटफार्म के माध्यम से भुगतान लिया जाएगा। प्रदेश सरकार निजी अस्पतालों पर निगरानी रखेंगे, जिससे वैक्सीन का सही इस्तेमाल हो सके।

 

About rishi pandit

Check Also

संयुक्त राष्ट्र एक पुराना बिजनेस है, जो जगह काफी ले रहा है, लेकिन दुनिया के मुताबिक बदल नहीं रहा है: विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को दुनिया के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *