Thursday , January 16 2025
Breaking News

MP Cyber ​​Police Advisory: सैन्य अधिकारी बनकर संपत्ति खरीदी के नाम पर ठग रहे सायबर अपराधी

MP State Cyber ​​Police Advisory: digi desk/BHN/ भोपाल/  सायबर अपराधी सैन्य अधिकारी बनकर संपत्ति खरीदने या किराए पर लेने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। इसके लिए वे संपत्ति खरीदने-बेचने जैसी वेबसाइट पर विज्ञापन देने वालों को निशाना बना रहे हैं। राज्य सायबर पुलिस ने इनसे बचने के लिए एडवाइजरी (सलाह) जारी की है।

सायबर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, विभिन्न् वेबसाइट पर विज्ञापन देने वालों से अपराधी सैन्य अधिकारी बन संपर्क करते हैं।

वे अपनी पदस्थापना अन्य शहर में बताते हैं और संपत्ति किसी और को न बेच दी जाए या किराए से दी जाए, इसलिए अग्रिम भुगतान की पेशकश करते हैं। वे आनलाइन भुगतान के प्लेटफार्म पर राशि देने को कहकर एक लिंक भेजते हैं। जैसे ही लोग उसे स्वीकारते हैं या भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआइ पिन डालते हैं तो दिखाई देने वाली राशि उनके खाते से कट जाती है।ऐसी शिकायतें सायबर पुलिस को मिली हैं। मालूम हो, आनलाइन लेनदेन के लिए यूपीआइ एप होते हैं और पिन नंबर डालकर राशि ट्रांसफर की जाती है।

ठगी से बचने के सुझाव

  • – सैन्य अधिकारी की वर्दी या परिचय पत्र वाट्सएप पर दिखाई जाए, तो उस पर पूरी तरह विश्वास न करें।
  • – यूपीआइ के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने पर किसी प्रकार का पिन डालने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • – वेबसाइट से आने वाले फोन, एसएमएस, ई-मेल पर बिना पुष्टि किए विश्वास न करें।
  • – बैंक खाता, डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें।

About rishi pandit

Check Also

नीमच के एक एडवोकेट ने एडीएम लक्ष्मी गामड़ की शिकायत, आरोप एडीएम सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती हैं

नीमच  जिले की ADM लक्ष्मी गामड़ सरकारी दफ्तर में रील बनाती है। उनके इस रीलबाजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *