Tuesday , May 21 2024
Breaking News

कोरोना वैक्‍सीन के मुद्दे पर कांग्रेस और कमलनाथ को सवाल उठाने का अधिकार नहीं : नरोत्‍तम मिश्रा

Congress and kamalnath do not have the right to raise questions: digi desk/BHN/ भोपाल/ मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्‍टर नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना वैक्‍सीन के मुद्दे पर कांग्रेस और कमल नाथ को सवाल उठाने का अधिकार नहीं है। डॉक्‍टर नरोत्‍तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिनकी सरकारों ने पोलियो और चेचक की वैक्‍सीन बनाने में बरसों लगा दिए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने महामारी की वैक्सीन सालों में नहीं दिनों में बना दी।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कोरोना से सामूहिक रूप से मुकाबला कर रहा है। प्रधानमंत्री ने 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से फ्री वैक्‍सीन मुहैया कराने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से मुकाबले में अब प्रदेश जीत रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 535 नए मामले सामने आए हैं,जबकि 1376 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश में संक्रमण दर घटकर अब 0.7% रह गई है,वहीं रिकवरी रेट 98% तक पहुंच गया है। प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 7983 है।

मिश्रा के अनुसार प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते कमल नाथ ने पत्रकारों व मीडिया के साथ न्याय नहीं किया। जब वे मुख्यमंत्री पद से हटे तो उन्हें पत्रकारों से माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने पत्रकारों को भाजपा और कांग्रेस में बांटा है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि किसी का कुछ नहीं छिनेगा,न कोई बेरोजगार होगा।

About rishi pandit

Check Also

Weather MP: प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम…चिलचिलाती धूप से लोग हुए बेहाल, दतिया रहा सबसे गर्म

Madhya pradesh bhopal mp weather update heat wave alert in madhya pradesh datia becomes hottest …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *