Wednesday , July 3 2024
Breaking News

Encounter: 1 लाख का इनामी बदमाश परवेज को पुलिस ने किया ढेर

UP Encounter:digi desk/BHN/ यूपी राज्य को जहां गुंडा राज्य का दर्जा दिया गया है वहीं यूपी की पुलिस राज्य पर लगे इस दाग को साफ करने में जी जान लगा रही है। एक बड़ी उपलब्धी के साथ 1 लाख रूपये के इनामी बदमाश शार्प शूटर परवेज अहमद, नेपाल से यूपी में वसूली का रैकेट चलाने वाला इतना ही नहीं नकली करेंसी का धंधा कर न जाने कितने ही इनलीगल कामों में इन्वाॅल्व रहने वाले बदमाश को रविवार को हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को गोरखपुर के चिलुआताल इलाके के नकहा में परवेज अहमद एक मीटिंग के सिलसिले में पहुंचा था। लेकिन अचानक उसकी मीटिंग कैंसिल हो गई और वह अपने दोस्त के साथ दोपहर के तीन बजे नकहा के लिए निकल रहा था। तब ही एसटीएफ की टीम उसके पास पहुंच गई। इस बीच दोनों में मुठभेड़ हुई जिसमें परवेज को ढेर कर दिया गया। इस दौरान परवेज का एक साथी भाग निकला जिसकी तलाश अभी जारी है।

कई गुनाहों में लिप्त था परवेज

परवेज वैसे तो गुनाहों का बादशाह था इसके खिलाफ अंबेडकरनगर के अलीगंज और हंसवर में हत्या, रंगदारी मांगना, हत्या की कोशिश के कई मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा नेपाल से यूपी में वसूली का रैकेट में भी इसके हाथ रंगे हुए हैं। इतना ही नहीं नकली करेंसी का धंधा करने में भी यह माहिर था। इसने पत्नी समेत अंबेडकर नगर के बसपा नेता जुगराम मेंहदी और उनके स्टाफ की भी हत्या कर दी थी। ऐसे में एक न एक दिन उसके पापों का घढ़ा भरकर फूटना ही था जो हो ही गया।

सूचना मिलने पर पुलिस हुई सतर्क

बदमाश परवेज की सूचना जब एसटीएफ गोरखपुर इकाई के डिप्टी एसपी धर्मेंश शाही व प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह को मिली तो प्रभारी निरीक्षक टीम लेकर चिउटहा पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी कर दी। परवेज जब बाइक से वहां पहुंचा तो उसने फायरिंग करना शुरू कर दी और कुदरिया बंधे की तरफ भागने लगा। एसटीएफ की टीम ने उसका पीछा कर जवाबी कार्रवाई की और परवेज के सीने और पैर में गोदी दाग दी। परवेज तो नीचे गिर गया लेकिन बाइक चला रहा उसका साथी भाग निकला। जिसकी तलाश अबही जारी है। चिकित्सकों ने परवेज का मृत घोषित कर दिया है।

About rishi pandit

Check Also

22 महीने बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उतारी पगड़ी, सरयू में डुबकी लगाकर तोड़ा प्रण!

अयोध्या बिहार के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को अयोध्या की सरयू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *