Sunday , May 19 2024
Breaking News

Indian railway : कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन का दिन और समय बदला

Indian railway: digi desk/BHN/जबलपुर/ रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों का समय और दिन बदलना शुरू कर दिया है। जबलपुर से चलने वाली ट्रेनों में भी यह बदलाव किया जा रहा है। अब रेलवे ने जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर के मध्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के दिन और समय में बदलाव किया है। 11 जून से यह ट्रेन नए दिन और समय पर चलेगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयम्बटूर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को सप्ताह में शनिवार की बजाय अब शुक्रवार को नए समय सारिणी से चलाया जाएगा। हालांकि कोयम्बटूर से जबलपुर आने वाली ट्रेन के समय और दिन में कोई बदलाव नहीं किया है।

यह है नया समय

  • – गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर साप्ताहिक (शुक्रवार) स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को जबलपुर स्टेशन से रात्रि में 23:50 बजे रवाना होगी। नरसिंहपुर 00:53 बजे, गाडरवारा 01:28 बजे, पिपरिया 02:03 बजे, इटारसी 03:35 बजे, हरदा 04:45 बजे, खण्डवा 06:45 बजे और तीसरे दिन 17:10 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।
  • – गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर साप्ताहिक (सोमवार) स्पेशल ट्रेन 14 मई से कोयम्बटूर स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन हरदा रात 03:53 बजे, इटारसी 05:05 बजे, पिपरिया 06:15 बजे, गाडरवारा 06:50 बजे, नरसिंहपुर 07:23 बजे और सुबह 08:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन 

रास्ते में यह गाड़ी नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावेली, कुडाल, थिविम, मडगांव, करवार, कुमता, बैन्डोर, कुंदापुरा, उडुपी, मुल्की, मंगलौर, कसारागोड, कान्हागढ़, कन्नूर, कोजीकोड, शोरनुर एवं पालघाट स्टेशनों पर रुकेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *