कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बढ़ी चिंता, वेरिएंट की जाँच के लिए लिया गया पूरे परिवार का सेंपल
अमरपाटन ब्लॉक के चोरखरी गांव का मामला
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के अमरपाटन ब्लॉक के चोरखरी गांव में छह साल का बच्चा कोरोना संक्रमित हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। तीसरी लहर की संभावना के चलते जिले में भी प्रशासन के खड़े हो गए हैं॥ अब स्वास्थ्य विभाग यह पता करने में जुट गया है कि आखिरकार बच्चे के थ्रोट स्वाब में मिला वायरस किस वेरिएंट का है। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे के पूरे परिवार के थ्रोट स्वाब के सेम्पल लिए हैं। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर अब बच्चों में मिलने वाले कोरोना वायरस पर है। सतना जिले में अमरपाटन ब्लॉक के चोरखरी गांव में छह साल के बच्चे में कोविड -19 की पुष्टि हुई तो स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। मासूम के वायरस का वेरिएंट पता करने के लिए उसके थ्रोट स्वाब का नमूना एक बार फिर टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा भेजा जाएगा।
जीनोम सिवेंसिंग टेस्ट कराया जाएगा
नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए विशेषज्ञ जीनोम सिक्वेसिंग टेस्ट कराया जाएगा। इस टेस्ट के लिए मध्यप्रदेश के छह मेडिकल कॉलेज में सुविधा मुहैया कराई गई है। इसमें रतलाम , दतिया , भोपाल , इंदौर और ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। अब यह रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज को तय करना है कि जीनोम सिक्वेसिंग टेस्ट किस मेडिकल कॉलेज की लेबोरेटरी में कराया जाएगा।
आरटीपीसीआर जांच में चला पता
अमरपाटन सिविल हॉस्पिटल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. बीएस भदौरिया ने बताया कि चोरखरी गांव में छह साल का बच्चा पाजिटिव आया है। उसके घर के सामने भी एक आदमी पॉजिटिव आया है। अभी रीवा से आरटीपीसीआर जांच हुई थी, वहां से पॉजिटिव आया। उसकी आगे की जांच अभी चल रही है। उसके घर वालों के सभी के सेम्पल लिए जा रहे हैं। उसकी जांच कराई जाएगी कि कौन सा वेरिएंट है। पूरी जांच कराई जाएगी आगे जांच जाएगी।