Monday , May 27 2024
Breaking News

प्रभारी मंत्री ने रामनगर और अमरपाटन में ली संकट प्रबंधन समूह की बैठकें

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोविड मामलों के जिले के प्रभारी मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शुक्रवार को नगर परिषद अमरपाटन के सभागार और नगर परिषद रामनगर में संकट प्रबंधन समिति के बैठक लेकर कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक के दिशा-निर्देशों का पालन किये जाने की अपील की। इस मौके पर एसडीएम एचके धुर्वे, केके पाण्डेय, बीएमओ एवं विकासखंड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्य और अधिकारीगण उपस्थित थे।

गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र की बाजार की 50-50 प्रतिशत दुकानें ही खोले जाने के निर्देश हैं तथा दुकानों में अनावश्यक भीड़भाड़ नही हो तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क पहनना और सामाजिक दूरी अपनाने के निर्देश भी दिये गये हैं। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है। इसलिये सावधानी बतौर कोरोना संक्रमण नियंत्रण के अनुकूल व्यवहार अपनाने तथा कोरोना से बचाव के प्रोटोकाल का किया जाना निहायत जरूरी है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *