Sunday , May 19 2024
Breaking News

प्रदेश में ब्लेक फंगस के इंजेक्शन ‘‘एम्फोटेरिसन बी’’ की पर्याप्त उपलब्धता पोस्ट कोविड मरीजों का पूरा ध्यान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

सतना/ भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ब्लेक फंगस रोग के इंजेक्शन ‘एम्फोटेरिसन बी’ की पर्याप्त उपलब्धता हो गई है, जिन्हें शासकीय एवं निजी दोनों अस्पतालों को दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पोस्ट कोविड मरीजों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इन मरीजों से नियमित रूप से चिकित्सक बातचीत कर इन्हें आवश्यक परामर्श दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की अधिक से अधिक टेस्टिंग कराकर एक-एक मरीज को ढूंढ़कर उसका इलाज किया जा रहा है। प्रतिदिन टेस्ट की संख्या लगभग 80 हजार तक पहुँच गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।

12,600 एम्फोटेरिसन बी इंजेक्शन प्राप्त

प्रदेश में आज ब्लेक फंगस के 12 हजार 600 इंजेक्शन ‘एम्फोटेरिसन बी’ प्राप्त हुए हैं, जिन्हें हवाई मार्ग से बुलवाया गया है। दो दिन बाद 17 हजार इंजेक्शन और मिल जाएंगे। प्रदेश में वर्तमान में ब्लेक फंगस बीमारी के 1005 सक्रिय मरीज हैं। ब्लेक फंगस के भोपाल में 235, इंदौर में 428, जबलपुर में 116, सागर में 40, उज्जैन में 85, ग्वालियर में 52, रीवा में 31, देवास में 15, रतलाम में 2 तथा बुरहानपुर में 1 मरीज हैं।

72 प्रतिशत पोस्ट कोविड मरीजों से सम्पर्क किया गया

प्रदेश में डिस्ट्रिक्ट कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर्स के माध्यम से 72 प्रतिशत पोस्ट कोविड मरीजों से सम्पर्क किया गया तथा उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। स्वस्थ हुए कुल पोस्ट कोविड मरीजों में से 0.7 प्रतिशत मरीजों में पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशन पाए गए।

798 नए प्रकरण

प्रदेश में आज कोरोना के 798 नए प्रकरण आए हैं, 2045 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक्टिव प्रकरण 12 हजार 889 रह गए हैं। प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.5 प्रतिशत तथा आज की पॉजिटिविटी 1 प्रतिशत है।

प्रदेश के 32 जिले ग्रीन जोन में

अब प्रदेश के 32 जिले ग्रीन जोन में हैं जहाँ 1 प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। प्रदेश के शेष 20 जिले ऑरेंज जोन में हैं जहाँ 1 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। तीन जिलों अलीराजपुर, छतरपुर तथा झाबुआ में एक भी नया प्रकरण नहीं है। तीन जिलों बुरहानपुर, कटनी तथा मंडला में 1-1 नए प्रकरण आए हैं। अशोकनगर जिले में केवल 2 एक्टिव प्रकरण हैं।

4 जिलों में ही 15 से अधिक प्रकरण

प्रदेश के 4 जिलों में ही 15 से अधिक प्रकरण आए हैं। इंदौर में 246, भोपाल में 176, जबलपुर में 64 तथा सागर में 18 नए प्रकरण आए हैं। इंदौर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.4 प्रतिशत, भोपाल की 3.3 प्रतिशत, जबलपुर की 1.6 प्रतिशत तथा सागर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.1 प्रतिशत है। अब कोरोना के 5006 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, 7883 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 1834 मरीज आई.सी.यू. में, 2011 मरीज ऑक्सीजन बेड्स पर तथा 1161 मरीज सामान्य बेड्स पर हैं।

अधिक टेस्ट करें, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करें

जबलपुर जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक व्यक्तियों के टेस्ट कराए जाएँ तथा पॉजिटिव पाए गए हर व्यक्ति की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करें। जबलपुर में कोरोना के 64 नए प्रकरण आए हैं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.5 प्रतिशत है तथा आज की पॉजिटिविटी 1.1 प्रतिशत है। अस्पतालों में आई.सी.यू. में 370 कोरोना के मरीज भर्ती हैं, इन्हें अच्छे से अच्छा इलाज दिया जाए।

वैक्सीनेशन अभियान को गति दें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये हैं कि सभी प्रभारी मंत्री, कोविड के प्रभारी अधिकारी, क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्य अपने-अपने जिलों में वैक्सीनेशन अभियान को गति दें।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *