Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : पोपटलाल की जान खतरे में, जानिये आगे क्‍या होगा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : digi desk/BHN/ नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा में पोपटलाल की एक छोटी सी भूल ने उन्हें खतरे में डाल दिया है। कालाबाज़ारी गैंग को पोपटलाल की असली पहचान के बारे में पता चल चुका है। गैंग को पता लगता है कि पोपटलाल असल में नागमणि नहीं है और पेशे से वह एक पत्रकार है, और कालाबाज़ारी और गैरकानूनी गतिविधियोंका का पर्दा फाश करने के लिए वहाँ आये हैं। ऐसा लग रहा है कि पोपटलाल को संजना के प्रति लगाव हो गया है और इसी के चलते वह संजना के बारे में कुछ गलत सुनना नहीं चाहते। इतना ही नहीं बातों बातों में वह संजना को अपनी असली पहचान का खुलासा भी कर देते है| यह जानकर कालाबाज़ारी गैंग सतर्क हो जाती है। दूसरी ओर पोपटलाल को यह खबर नहीं है कि कालाबाजरी गैंग को उनके बारे में सच पता चल चुका है।

कालाबाज़ारी गैंग बहुत खतरनाक है| कैसे बचाएंगे पोपटलाल खुद को ? क्या मिशन काला कौवा को सफल करने के लिए पोपटलाल अपनी जान दाव पर लगाएंगे ? क्या होगा आगे यह जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर।

 

About rishi pandit

Check Also

उर्फी जावेद ने किया अरमान मलिक का समर्थन, दो पत्नियों को लेकर आलोचकों पर बरसीं

रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। इस सीजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *