Wednesday , June 26 2024
Breaking News

The Family Man 2 Review: 20 महीने बाद रिलीज हुआ फैमिली मैन सीजन 2, जानिए क्या बेटी को बचा पाएगा श्रीकांत 

The Family Man 2 Review:digi desk/BHN/ बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन रीलीज हो चुका है। इसके लिए फैंस को करीब 20 महीने का इंतजार करना पड़ा है। पहले यह सीरीज चार जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फैन्स की बेताबी को देखते हुए उसे कुछ घंटे पहले ही रिलीज कर दिया गया। दूसरे सीजन की शुरुआत में ही आपको पता चल जाता है कि दिल्ली गैस के हमले से बचेगी या नहीं। हालांकि, इसके साथ ही श्रीलंका के तार लंदन से जुड़ जाते हैं और कहानी आगे बढ़ती है।

मनोज बाजपेयी का सीक्रेट एजेंट किरदार श्रीकांत तिवारी कुछ एपिसोड्स के बाद पूरे रंग में देखने को मिलता है। जब उसे एक ओर अपनी बेटी को मौत से बचाना होता है तो वहीं दूसरी ओर देश की प्रधानमंत्री पर भी हो रहे हमले की साजिश को खत्म करना होता है।

बारीकियों का रखा है ध्यान

राज और डीके ने सीरीज में कई छोटी- छोटी बारीकियों पर काफी बेहतरीन काम किया है। जैसे जब भारत और लंदन के बीच में कोई फोन कॉल दिखाया गया है तो दोनों जगहों के बीच के टाइम के मुताबिक दिन और रात का ध्यान रखा गया है। एक सीन में श्रीकांत पत्नी को फोन करके रोना चाहता है लेकिन रो नहीं पाता है। वहीं दूसरे सीन में जब पत्नी, श्रीकांत को कॉल करती है तो ईगो के चलते वो फोन नहीं उठाता है। वहीं पेरेटेंस के कामों और फैसलों का बच्चों पर क्या असर पड़ता है, ये पहलू भी राज और डीके ने बहुत अच्छे से दिखाया है।

तमिल भाषा बन सकती है समस्या

इस वेब सीरीज का काफी हिस्सा तमिल में हैं, ऐसे में आपको सबटाइटिल की जरूरत पड़ना तय है। जो दर्शक सिर्फ हिंदी सुनना और देखना पसंद करते हैं। उन्हें इससे परेशानी हो सकती है। हालांकि, मनोज बाजपेयी ने बतौर हीरो दर्शकों को बांध कर रखा है। सामंथा अक्किनेनी विलेन के किरदार में खूब जंच रही हैं। इसके अलावा शारिब हाशमी, प्रियमणि, सीमा बिस्वास, दलीप ताहिल, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, विपिन शर्मा और श्रीकृष्ण दयाल सहित हर अभिनेता ने अपना किरदार बखूबी निभाया है।

पहला सीजन अच्छा लगा तो दूसरा जरूर देखें

अगर आपको इस सीरीज का पहला सीजन पसंद आया है तो दूसरा सीजन और ज्यादा पसंद आएगा। दूसरे सीजन में कुल 9 एपिसोड्स हैं, जो दर्शकों को बांधे रखते हैं। बढ़िया निर्देशन और अच्छी एक्टिंग से लबरेज इस सीरीज को देख लेना चाहिए। वहीं, यदि आप ‘द फैमिली मैन’ के फैन हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी जरूर आएगा, जिसकी झलक दूसरे सीजन के अंत में दिखाई गई है।

About rishi pandit

Check Also

उर्फी जावेद ने किया अरमान मलिक का समर्थन, दो पत्नियों को लेकर आलोचकों पर बरसीं

रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। इस सीजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *