Thursday , January 16 2025
Breaking News

Vaccination gift: टीका लगवाने पर मिलेगी मुफ्त बीयर, जानिए किस देश में सरकार ने किया शराब कंपनी से करार

Free beer wil be given after vaccination: digi desk/BHN/ चीन में साल 2019 में सामने आए कोरोना वायरस से दुनिया अभी भी जूझ रही है। कहीं कोरोना का संक्रमण कम करने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है तो कहीं तेजी से वैक्सीनेशन करके कोरोना का खतरा कम करने की कोशिश हो रही है। कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों के बीच में कई गलत धारणाएं बनी हुई हैं। वैक्सीन को लेकर भी लोगों में डर है। इस वजह से लोग वैक्सीन लगवाने से हिचक रहे हैं। इस बीच अमेरिका में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को फ्री बीयर देने का ऑफर दिया गया है।

वाइट हाउस ने कहा है कि वैक्सीन लगवाने के बदले लोगों को मुफ्त बीयर दिया जाएगी। वाइट हाउस ने बीयर बनाने वाली कंपनी Anheuser-Busch के साथ मिलकर यह पहल शुरू की है।

मंथ ऑफ ऐक्शन का ऐलान

अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ‘मंथ ऑफ ऐक्शन’ का ऐलान किया है। इसके जरिए अमेरिकी सरकार 4 जुलाई से पहले ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को वैक्सीन लगवाना चाहती है। राष्ट्रपति जो बाइडेन चाहते हैं कि स्वतंत्रता दिवस से पहले देश की 70 फीसदी आबादी को कम-से-कम वैक्सीन की पहली खुराक लग जाए। फिलहाल अमेरिका की 62.8 फीसदी व्यस्क आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक लग गई है। वहीं 13.36 करोड़ लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।

अमेरिका टीकाकरण की रफ्तार धीमी

अमेरिका में टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। यहां कोरोना के मामले कम होने के बाद लोग वैक्सीन लगवाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए यहां लॉटरी जैसे मुफ्त तोहफों की घोषणा हुई थी। इस दौरान रोजाना लगभग 8 लाख लोग वैक्सीन लगवा रहे थे। अब यह आंकड़ा गिरकर सिर्फ 6 लाख रह गया है।

बाइडेन का लक्ष्य पूरा होने पर मिलेगी बीयर

अमेरिका में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार के बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 4 जुवाई से पहले देश के 70 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा है। इसके पूरा होने पर Anheuser-busch कंपनी 21 साल या इससे ज्यादा उम्र वाले लोगों को मुफ्त बीयर देगी।

About rishi pandit

Check Also

इजरायल बना रहा आग के खिलाफ डिफेंस सिस्टम, आयरन डोम की तरह काम करेगा फायर डोम

यरुशलम  एक चिंगारी से भड़की आग किसी बम या मिसाइल से ज्यादा खतरनाक हो सकती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *