Sunday , September 22 2024
Breaking News

UP Board 12th Exam: यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द, योगी सरकार ने तय किया प्रमोशन का फॉर्मूला

12th Board Exam 2021: digi desk/BHN/ कोरोना महामारी के कारण केन्द्र सरकार CBSE 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर चुकी है। अब इन छात्रों का रिजल्ट आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर जारी किया जाएगा। CBSE की परीक्षाएं कैंसिल होने के बाद गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्यों ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। ताजा खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है। यहां डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ऐलान किया कि 10वीं के बाद अब 12वीं की परीक्षा भी रद्द की जा रही है। 10वीं के लिए 9वीं की परीक्षाओं के साथ ही 10वीं प्री बोर्ड की परीक्षा के परिमाण के औसत के अंक दिए जाएंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के मुताबिक, 12th के छात्रों को 11th में मिले अंक व 12वीं के प्रीबोर्ड में मिले अंकों को आधार बनाकर 12 वी में पास किया जाएगा। 12वीं में 26 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले थे।

इससे पहले मंगलवार के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि परीक्षाओं को कैंसिल करने का फैसला छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर किया गया है। अब छात्रों को और उनके अभिवावकों को कोरोनाकाल में परीक्षा की टेंशन नहीं होनी चाहिए। इसके बाद जल्द ही CISCE बोर्ड और हरियाणा सरकार ने भी 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थी। वहीं, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिल नाडु, कर्नाटक, गोवा और उत्तरप्रदेश में जल्द ही परीक्षाओं के आयोजन को लेकर फैसला किया जाएगा।

गुजरात बोर्ड

गुजरात सरकार के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा बुधवार को 12वीं की परीक्षा रद्द करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच केन्द्र सरकार ने CBSE की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। इस फैसले को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार ने भी राज्य में 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है।

मध्यप्रदेश बोर्ड

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा “राज्य में साल 2020-21 के लिए 12वीं की परीक्षा नहीं कराई जाएगी। हमारे लिए छात्रों की जान कीमती है। हम बाद में उनके भविष्य की चिंता करेंगे।”

उत्तराखंड बोर्ड

उत्तराखंड में कोरोना के हालातों को देखते हुए बुधवार के दिन 12वीं की परीक्षाओं को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री से बात करने के बाद छात्र, शिक्षक और छात्रों के अभिवावकों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

महाराष्ट्र बोर्ड

महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ बिना परीक्षा कराए छात्रों का रिजल्ट जारी करने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा है कि इन परीक्षाओं को लेकर आपदा प्रबंधन समिति के सामने प्रस्ताल रखा गया है। दो दिनों के अंदर इस मामले पर फैसला ले लिया जाएगा।

पश्चिम बंगाल बोर्ड

पश्चिम बंगाल में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल बताने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, पर इसे टाल दिया गया। इसके पीछे कोई वजह नहीं बताई गई। स्कूल विभाग से जुड़े एक आधिकारी ने बताया कि एक कमेटी का गठन किया गया है, जो मौजूदा हालातों में परीक्षा कराने और छात्रों का रिजल्ट जारी करने के तरीके पर विचार करेगी।

तमिलनाडु बोर्ड

तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अन्बिल महेश का कहना कि राज्य सरकार विशेषज्ञों से बात करने के बाद 2 दिन के अंदर 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला करेगी। वहीं राज्य के माध्यमिक स्कूल शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द इस मामले पर सही निर्णय लिया जाएगा।

गोवा बोर्ड

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि बाकी राज्यों की सरकारें जो फैसला करेंगी। उसी हिसाब से गोवा में भी फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन पर आखिरी फैसला लेने से पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय से भी बातचीत की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका दौरे से ठीक पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी धमकी

नई दिल्ली खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *