Class 12th Board Exam Update:digi desk/BHN/ CBSE और ICSE बोर्ड के बाद अब गुजरात बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। गुजरात सरकार के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा बुधवार को 12वीं की परीक्षा रद्द करने की जानकारी दी। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बैठक की थी। इस बैठक के बाद परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है। गुजरात सरकार के इस फैसले से राज्य के 6 लाख 92 हजार छात्रों को राहत मिली है।
केंद्र सरकार पहले ही CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर चुकी है। इसके बाद CISCE बोर्ड ने भी अपनी परीक्षाएं रद्द की थी। इन परीक्षाओं को रद्द करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक की कई गई थी। इसके बाद परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया था। प्रधानमंत्री का कहना है कि यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की चिंताओं का अंत होना जरूरी है। इससे पहले CISCE ने पिछले हफ्ते स्कूलों से कहा था कि 12वीं में पढ़ने वाले सभी छात्रों के 11वीं कक्षा के अंक और इस सत्र के दौरान हुई सभी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का औसत उपलब्ध कराएं।