सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत सतना जिले को कुल 45 प्र-संस्करण इकाईयों का लक्ष्य मिला है। एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत जिले की चयनित फसल टमाटर का टोमैटो सॉस, केचप, पाउडर, पल्प की प्र-संस्करण इकाईयों की स्थापना अथवा पूर्व से स्थापित कृषि उद्यानिकी उद्योग के उन्नयन के लिए योजनान्तर्गत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
उप संचालक उद्यान सतना ने बताया कि योजना के तहत इकाई की लागत का 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 लाख रूपये का अनुदान मिलता है।
न्यूनतम 10 प्रतिशत की राशि हितग्राही द्वारा अंशदान और शेष राशि बैंक से ऋण के रूप में प्राप्त होती है। सतना जिले में लगभग सालभर टमाटर फसल की उपलब्धता बनी रहती है। टमाटर की प्र-संस्करण इकाई स्थापित होने से मूल्य संवर्धन से किसानों को अधिकाधिक लाभ मिल सकेगा। योजना में हितग्राही को आवेदन करने एवं डीपीआर बनाने के लिए जिला रिसोर्स पर्सन प्रफुल्ल गौतम 7869890774 से मदद ली जा सकती है। कृषक, उद्यमी किसान उत्पादक संगठन, स्व-सहायता समूह इस योजना में लाभ ले सकते हैं। व्यक्तिगत इकाइयों के आवेदन ऑनलाइन होंगे, जबकि स्व-सहायता समूह को-ऑपरेटिव, एफपीओ के आवेदन नोडल एजेंसी एमपी एग्रो सतना में ऑफलाइन प्राप्त किए जाएंगे।