Now kamalnath said: digi desk/BHN/ मुरैना/ हनी ट्रैप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पेन ड्राइव का जिक्र करने के बाद एक बार फिर मामला सुर्खियाें में आ गया है। इस संबंध में पुलिस ने नाेटिस जारी कर पूछताछ करने की बात भी कही है। उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि पेन ड्राइव उनके पास नहीं है, लेकिन वह पूरे प्रदेश में घूम रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने यह बाद मुरैना प्रवास के दाैरान पत्रकाराें से चर्चा में कही। उन्हाेंने कहा कि जब मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री था ताे पुलिस का दायित्व था कि वह हर चीज मुझे बताए। इसी दाैरान बाकी जानकारियाें के साथ ही यह पेन ड्राइव भी मेरे पास आई थी। अब वह पेन ड्राइव मेरे पास नहीं है, लेकिन पूरे प्रदेश में घूम रही है। कई पत्रकाराें के पास भी वह पेन ड्राइव माैजूद है।
मैंने कहा था भारत कहीं महान से बदनाम न हाे जाए
सतना के मैहर में दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि मैने कहा था कि जिस प्रकार से काेराेना काल में हमारी हालत हुई है, इसकी वजह से भारत कहीं महान से बदनाम न हाे जाए।