Friday , November 29 2024
Breaking News

Cg Board Exam: 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी के कोरोना संक्रमित होने पर स्वजन भी लेे सकेंगे प्रश्न पत्र-उत्तर पुस्तिका

Cg Board Exam: digi desk/BHN/रायपुर/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020-21 के लिए एक से छह जून तक प्रश्न-पत्र- उत्तर-पुस्तिका का वितरण किया जाएगा। इस दौरान 12वीं और डीपीएड परीक्षाओं के परीक्षार्थी कोविड-19 से संक्रमित होने की स्थिति में प्रश्नपत्र-उत्तरपुस्तिका प्राप्त और जमा करने के लिए किसी व्यक्ति को अधिकृत कर सकेंगे।

यानी परीक्षार्थी के स्वजन भी प्रश्न-पत्र- उत्तर-पुस्तिका ले सकेंगे। अधिकृत व्यक्ति संबंधित संक्रमित परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र, कोरोना संक्रमण का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति कि साथ संबंधित परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र-उत्तरपुस्तिका प्राप्त और जमा कर सकेगा। परीक्षा में दो लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

10 जून तक जमा कर सकेंगे उत्तर-पुस्तिका

माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गाेयल ने बताया कि समस्त केंद्राध्यक्षकों को एक जून से पांच जून तक परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिकाएं प्रदान करने और छ जून से 10 जून तक लिखित उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने की निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रोफेसर गोयल ने बताया कि प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिकाएं प्रदान करने और जमा करने की निर्धारित अवधि में किसी परीक्षार्थी को कोविड-19 का संक्रमण होने की स्थिति में संक्रमित परीक्षार्थी द्वारा किसी व्यक्ति को परीक्षा संबंधी विवरण एवं कोविड-19 के संक्रमण का प्रमाण पत्र के साथ प्रश्न पत्र-उत्तरपुस्तिका प्राप्त और जमा करने के लिए अधिकृत किया जा सकेगा।

अधिकृत किए गए व्यक्ति परीक्षा संबंधी समस्त विवरण (प्रवेश पत्र), छात्र के कोरोना संक्रमण का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ संबंधित परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिका प्राप्त और जमा कर सकेगा। इधर, परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई है।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-उदयपुर के मेवाड़ राजघराने में धूणी दर्शन के बाद अब जुबानी जंग, परंपराओं का सम्मान होना चाहिए: लक्ष्यराज

उदयपुर. विश्वराज सिंह द्वारा भले ही धूणी दर्शन कर लिए गए हो, लेकिन राज परिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *