पुलिस का दावा, पिस्टल की तस्करी में भी लिप्त है आरोपी
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/शुक्रवार को कोलगंवा थाना पुलिस ने एक नाबालिक बालक को पिस्टल के साथ धर दबोचा। बताया गया कि 28 मई को शहर भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नमक गोदाम टिकुरिया टोला के पास एक लड़का काले रंग की बुलट बिना नम्बर कि लिये खड़ा है जो अपने कमर में पिस्टल फंसा रखी है व कोई गंभीर घटना घटित करने की फिराक में है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टिकुरिया टोला नमक गोदाम के पास पहुंच संदेही लड़के की तलाश तो एक लडका एक काले रंग कि बुलेट मोटरसाइकिल लिये खड़ा दिखा। जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो भागने लगा, जिसे पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने परिवर्तित नाम मोहन भागदेव पिता राकेश भागदेव उम्र 16 वर्ष नि. बजरहा टोला झेलूलाल मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली का होना बताया। तलाशी के दौरान पुलिस को बायें तरफ कमर मे पीछे तरफ बेल्ट में एक पिस्टल सिलवर कलर की पिस्टल बरामद की जो मैगजीन से लोड थी।। इसके बाद आरोपी को गिरफतार कर लिया गया।
नहीं मिले दस्तावेज
पुलिस ने पिस्टल रखने के संबंध में आरोपी से वैध कागजात मांगे तो पता लगा कि उसके पास कोई दस्तावेज नहीं हैं। जिसकी कीमत 40 हजार रूपए बताई गई है। घटना स्थल में विधि विरुद्ध किशोर से मिली घटना में प्रयुक्त बुलट को जब्त कर लिया गया। वहीं आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस के मुताबिक नाबालिग शातिर बदमाश है तथा वह पिस्टल की तस्करी से भी जुड़ा हुआ है।