Ban on mullet hairstyling and skenny jens in north korea:digi desk/BHN/ उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पतली जींस और मुलेट हेयर स्टाइल पर बैन लगा दिया है। दरअसल इस तानाशाह को यह डर है कि उत्तरी कोरिया के युवा पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव में आ रहे हैं। वहां के एक स्टेट के न्यूजपेपर में लिखा गया कि अगर समय रहते पूंजीवादी जीवनचर्या को नहीं रोका गया तो हमारा देश एक जर्जर दीवार की तरह ढह जाएगा।
फैशन से जुड़ी चीजों पर लगा बैन
उत्तरी कोरिया में हाल ही में अगल-अलग रंग के बालों पर और स्पाइक करवाए हुए बालों पर बैन लगा दिया गया है। इसके साथ-साथ कान नाक या शरीर में दूसरी जगह फैशन के नाम पर किसी तरह का छेद नहीं करवाया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों के खिलाफ जाकर बाल कटवाता है तो उसे लेबर कैंप में भेज दिया जाएगा। वहीं मुलेट हेयरस्टाइल रखने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पश्चिमी देशों में पिछले साल लोकप्रिय हुई मुलेट हेयरस्टाइल
अखबार में लिखा हमें पूंजीवादी संस्कृति से दूर रहने की जरूरत
उत्तरी कोरिया में सत्ता में काबिज वर्कर्स पार्टी के अखबार रोडोंग सिनमुन ने लिखा “इतिहास हमें एक बहुत ही जरूरी बात सिखाता है। अगर कोई देश अपने रहन-सहन का तरीका नहीं बचा पाता तो वहां की संस्कृति एक जर्जर दीवार की तरह ढह जाती है। भले ही वहां की सेना और अर्थव्यवस्था कितनी ही मजबूत क्यों न हो।” अखबार में आगे लिखा गया “हमें पूंजीवादी रहन-सहन से दूर रहना चाहिए और इसके नाम मात्र लक्षण दिखने पर भी उनसे छुटकारा पाने की कोशिश करनी चाहिए।”
दक्षिण कोरिया के वीडियो देखने पर भी सख्ती
उत्तर कोरिया में उन लोगों पर भी सख्ती की जा रही है, जो दक्षिणी कोरिया के लोकप्रिय वीडियो देखते पाए जाते हैं या उनके पास ऐसे वीडियो मिलते हैं। यहां के नियमों के मुताबिक उत्तर कोरिया के हर नागरिक को 15 में से कोई एक हेयरस्टाइल चुनना होता है। कोई भी नागरिक अगर इससे अलग जाकर बाल कटवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।