Monday , December 23 2024
Breaking News

Shardiya Navratri : बड़े ग्रहों के मार्गी होने से नवरात्र होंगे खास, थमेगी कोरोना की रफ्तार

ग्वालियर। बड़े ग्रहों के मार्गी होने से इस बार नवरात्र में घटस्थापना के साथ ही कोरोना महामारी की रफ्तार थमने लगेगी। माता की घटस्थापना सर्वार्थ सिद्घि योग में हो रही है।

ज्योतिषाचार्य एचसी जैन के अनुसार लंबे समय से उल्टी चाल चल रहे बड़े ग्रहों के कारण कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी थी । चार खतरनाक ग्रहों ने अपनी चाल बदल दी है। 23 सितंबर को मिथुन राशि में चल रहे राहु ने राशि परिवर्तन कर दी है। अब वह उच्च वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं।

वहीं केतु धनु राशि परिवर्तित कर अपनी उच्च वृश्चिक राशि में आ गया है। गुरु ने 12 सितंबर को अपनी वक्री चाल छोड़ दी है, अब वे मार्गी चल रहे हैं। शनि ने भी अपनी उल्टी चाल (वक्री)छोड़ दी हैं और वे सीधी चाल (मार्गी) चल रहे हैं। ग्रहों के स्थिति बदलने से इस साल नवरात्रों में कई शुभ योग बन रहे हैं, जो कि कोरोना महामारी की रफ्तार को थामने में मददगार होंगे।

इसमें 17 अक्टूबर को माता की घटस्थापना के समय सर्वार्थ सिद्घि योग रहेगा । इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्घि योग 19 अक्टूबर, 23 व 24 अक्टूबर को भी रहेगा। इसके बाद 18 व 24 अक्टूबर को रवि सिद्घि महायोग भी रहेगा। 19 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्घि योग के साथ द्विपुष्कर योग एवं 20 को सौभाग्य योग एवं 21 को ललिता पंचमी, बुधवार को सोभन योग का दुर्लभ संयोग रहेगा।

About rishi pandit

Check Also

नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है नया साल

नया साल हर व्यक्ति के जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीद और नए सपने लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *