Sunday , May 19 2024
Breaking News

अग्र मेडिकल सेवा समिति ने सासंद एवं विधायक को किट सौपी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अग्र मेडिकल सेवा समिति ने शनिवार को सुबह सतना सांसद गणेश सिंह एवं विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा से मुलाकात कर  समिति द्वारा चलाई जा रही सेवा गतिविधियों की जानकारी दी और किट प्रदान की।

इस मौके पर अग्रमेडिकल सेवा के सदस्य विश्वनाथ अग्रवाल ने बताया हमारी टीम लगभग 1 माह से निरंतर लगभग 1000 लोगों तक यह किट पहुंचाई है और यह आगे भी निरंतर प्रारंभ रहेगी। यह किट पूर्णतः निशुल्क है।
राकेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बचाव के लिए यह किट तैयार कि गई है। जिसमे एलोपैथिक दवाइयां होम्योपैथिक इम्यूनिटी और ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने की दवाइयां है साथ में हमारे द्वारा निर्मित करीब 21 जड़ी बूटियों से निर्मित काढ़ा पाउडर भी है जिसमें मनुष्य को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है यह किट जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाती है।

इस मुलाकात में विश्वनाथ अग्रवाल,सागर अग्रवाल ,राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, डाॅ अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे।समिति के सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सांसद गणेश सिंह ने कहा कि आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं इस काम को बंद मत करें इस जनहित कार्य की मैं तारीफ करता हु अगर मेरी कोई सहायता की जरूरत हो तो मैं भी तैयार हूं। विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने भी समिति की सेवाओं की प्रशंसा कर शुभकामनाएँ दी।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *