Wednesday , April 23 2025
Breaking News

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने ‘हिंद सेना’ पार्टी की घोषणा की, बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

पटना
: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एक और राजनीतिक पार्टी लॉन्च हुई है। यह पार्टी फेमस पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने लॉन्च किया है। मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर शिवदीप लांडे नई पार्टी बनाने की घोषणा की। शिवदीप लांडे की पार्टी का नाम 'हिंद सेना' रखा गया है। बता दें कि पिछले दिनों शिवदीप लांडे ने IPS की नौकरी से वीआरएस लिया था।

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई पार्टी की घोषणा कर दी। इस मौके पर शिवदीप लांडे ने कहा कि हमने जो राजनीतिक पार्टी का गठन किया उसका नाम हिंद सेना है। उन्होंने कहा 'मैं बिहार में IPS रहा तो मेरे सेवा के कार्यकाल की शुरुआत जय हिंद से होती रही। इसलिए हिंद का प्रयोग पॉलिटिकल पार्टी में किया हूं।'

शिवसेना शिंदे गुट के नेता और पुरंदर विधायक विजय शिवतारे के दामाद और पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने राजनीति में कदम रखा है. मंगलवार को उन्होंने बिहार के पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने अपनी पार्टी की घोषणा की. पार्टी का नाम ‘हिंद सेना’ रखा गया है. इस मौके पर शिवदीप लांडे ने घोषणा की कि वे चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

दरअसल, शिवदीप लांडे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से ही चर्चा थी कि शिवदीप लांडे राजनीति में आएंगे. कहा जा रहा था कि वे अपने ससुर विजय शिवतारे के क्षेत्र, यानी पुरंदर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके अलावा, राष्ट्रपति ने लांडे का इस्तीफा लंबे समय तक स्वीकार नहीं किया. हाल ही में, 13 जनवरी को, यानी इस्तीफे के 117 दिन बाद, लांडे का इस्तीफा स्वीकार किया गया.

मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे ने कहा कि हिंद सेवा का जो जवान होगा बिहार के हक के लिए लड़ेगा। एक महीने के अंदर बेतिया बाघा छोड़कर सारे जिले को टच किया। लोगों से बातें करने के बाद लगा कि आजादी के 70 साल के बाद भी जो बुनियादी सुविधाएं पहुंचनी चाहिए थी वह नहीं पहुंची।

बिहार के कई गांवों में मलभूत सुविधाएं नहीं होने से शिवदीप दुखी

उन्होंने कहा कि रोहतास जिले के आसपास कई पहाड़ी गांव हैं, जिसमें मोटर से पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। लोगों के पास पक्के मकान भी नहीं हैं। लोगों के पास ऐसी कुछ मूल सुविधा नहीं है जो कपड़े पहन सकें और सूकुन से दो रोटी अपने परिवार को ठीक से खिला सके। बिहार का हर युवा बदलाव चाहते हैं। उनके बॉडी लैंग्वेज से देखकर पता चलता है। लेकिन सवाल था कि बदलाव लाया कैसे जा सकता है।

पूर्व आईपीएस ने कहा कि लोकतंत्र में वोट के जरिए मूल रूप सुविधाओं के लिए बदलाव लाया जा सकता है। इसलिए मेरे मन में सुझाव आया क्यों न युवाओं के लिए एक पार्टी बनाई जाए। जब हम घूम रहे थे तो लोगों में संवेदनशीलता की कमी पाई। इस पार्टी में जो भी लोग होंगे वे संवेदनशील सोच रखेंगे। हमारी पार्टी में जो भी लोग जुड़ेंगे उनको तीन बातों का ध्यान रखना होगा- 'मानवता, न्याय और सेवा। हिंद सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदीप लांडे हैं।

243 सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे शिवदीप लांडे

शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार में मेरा घूमना है जारी रहेगा। विधानसभा चुनाव में हिंद सेना पार्टी लड़ेगी। अभी बिहार घूम कर लोगों से राय लेंगे और समझेंगे। लड़ेंगे तो बिहार की सभी 243 सीटों पर। मेरी पार्टी से बिहार के किसी भी विधानसभा से कोई चुनाव लड़ेगा, उसके पीछे मेरा नाम जुड़ा रहेगा। चेहरा कोई और हो सकता है, लेकिन नाम शिवदीप लांडे का ही जुड़ा रहेगा।

About rishi pandit

Check Also

झारखंड में मनरेगा का खजाना खाली, केंद्र सरकार ने सामग्री मद में छह महीनों से नहीं भेजा आवंटन

चतरा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम की झारखंड में स्थिति अच्छी नहीं है। केंद्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *