Friday , April 11 2025
Breaking News

जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर प्रशासन ने व्यवस्था के लिए तैनात किए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक

 जयपुर

आईपीएल के दौरान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस, प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मैचों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को विशेष रूप से तैनात किया जाएगा। ये स्वयंसेवक स्टेडियम के अंदर और बाहर विभिन्न स्थानों पर निगरानी रखेंगे और पुलिस प्रशासन की सहायता करेंगे। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रशिक्षण में उन्हें भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक जानकारियां प्रदान की जाएंगी। इससे वे किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाने के लिए प्रशासन ने रणनीति तैयार की है, जिसके तहत प्रवेश और निकास द्वार पर प्रत्येक दर्शक की गहन जांच सुनिश्चित की जाएगी, स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद ली जाएगी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और ट्रैफिक नियंत्रण में भी ये स्वयंसेवक सहायता करेंगे।

आईपीएल के दौरान स्टेडियम में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासन की इस पहल से दर्शकों को सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में मैच का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा।

About rishi pandit

Check Also

सरकार ने प्राइवेट स्कूलों पर सख्त दिशा-निर्देश लागू किए, अब नहीं कर सकते मनमानी

नई दिल्ली 2025 से शुरू होने वाले स्कूल एडमिशन के लिए सरकार ने प्राइवेट स्कूलों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *