Friday , March 28 2025
Breaking News

ट्रेन में चोरी करने वाली कुख्यात सांसी गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ जीआरपी ने ट्रेन में सोने और डायमंड के आभूषण चोरी करने वाली हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बीती 9 फरवरी को ट्रेन में हुई आभूषणों की चोरी के चलते इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को जब सूरत निवासी पायल जैन अपने परिवार के साथ भीलवाड़ा किसी पारिवारिक कार्यक्रम में आ रही थीं। सफर के दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके बैग में चीरा लगाकर कीमती सोने और डायमंड के गहने चोरी कर लिए। घटना की रिपोर्ट जीआरपी चित्तौड़गढ़ थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद जीआरपी एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। SHO चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि इस वारदात के पीछे हरियाणा की सांसी गैंग का हाथ है।

जीआरपी डिप्टी रामअवतार चौधरी सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि  पुलिस टीम ने 10 दिन तक हरियाणा के रोहतक और भिवानी शहर में जांच की। इस दौरान हरियाणा निवासी मनीष उर्फ विक्की पर शक गहराया। पुलिस ने उसे उसके गांव से गिरफ्तार किया, जहां पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। मनीष ने अपने तीन अन्य साथियों रोहतास, प्रदीप उर्फ संदीप और राहुल के नाम भी उजागर किए।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो सोने की चेन, दो सोने के टॉप्स और एक डायमंड का हार बरामद किया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य वारदातों में इनकी संलिप्तता खंगाल रही है।

About rishi pandit

Check Also

सामाजिक सद्भाव और समरसता का भाव जागृत करता है त्यौहार : अभिलाषा

जमुई  जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में रामनवमी , …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *