Thursday , March 27 2025
Breaking News

राजस्थान पुलिस में महिला कांस्टेबल परीक्षा केंद्र पर दो आधार कार्ड पकड़ाई

कोटा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की रेवेन्यू ऑफिसर ग्रेट 2 और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर क्लास 4 की पुनर्परीक्षा रविवार को कोटा में कई केंद्रों पर आयोजित हुई। जिसमें हाडोती के अलावा अन्य जिलों के भी परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए कोटा पहुंचे। इस बीच शहर के गुमानपुरा मल्टीपरपज स्कूल कैंपस में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची महिला कैंडिडेट पर परीक्षा आयोजित करवा रहे आयोजकों को शक हुआ। जांच में महिला कैंडिडेट के पास दो आधार कार्ड मिले, जिनमें आधार नंबर और जन्मतिथि अलग-अलग थी। केंद्र प्रभारी ने संदिग्ध गतिविधि की जानकारी परीक्षा समन्वयक और कोटा के एटीएम प्रशासन मुकेश चौधरी को दी।

एडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि महिला कैंडिडेट को पहले परीक्षा देने दी गई। लेकिन बाद में उसके दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए और मुकदमा भी दर्ज करवाया है। प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि महिला का नाम अंजली सिंह है, जो की राजस्थान पुलिस में महिला कांस्टेबल के रूप में कोटा पुलिस लाइन में तैनात है। महिला के पास मिले दोनों आधार कार्ड मिले। हालांकि ये असली है या डुप्लीकेट इसकी जांच करवाई जा रही है।

आमतौर पर आधार पर एक यूनिक आईडी होती है और एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही आधार कार्ड जारी किया जाता है, लेकिन अंजली सिंह के पास 2 आधार नंबर के कार्ड मिले हैं। ऐसे में पूरी गतिविधि संदिग्ध सामने आई है। वहीं डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में गुमानपुरा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है और जांच के बाद ही सारी स्थिति साफ हो पाएगी।

बता दें कि आरपीएससी की आरओ-ईओ परीक्षा कोटा शहर में 70 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। जिसमें 6183 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। यानी 28.12% अभ्यर्थी उपस्थित रहे। वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 4 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई। जो केंद्र पर अभ्यर्थियों की कड़ी चेकिंग करने के बाद ही उनको अंदर भेज रहे थे। प्रशासन के मुताबिक सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई है।

 

About rishi pandit

Check Also

सौरभ हत्‍याकांड: साहिल कटवा दिए लंबे जूड़े वाले बाल

मेरठ यूपी के मेरठ के सौरभ राजपूत हत्‍याकांड ने देश भर में लोगों को झकझोर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *