Sunday , May 19 2024
Breaking News

सर्दी, जुखाम, खाँसी, बुखार का कोई मरीज छूटे नहीं, सबकी पहचान कर इलाज करें-मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के कोरोना नियंत्रण मॉडल की प्रति मंगवाई

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान के अंतर्गत घर-घर किए जा रहे सर्वे में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि सर्दी, जुखाम, खाँसी, बुखार का कोई मरीज छूटे नहीं। हर मरीज को खोज निकालना है तथा निरूशुल्क मेडिकल किट देकर तुरंत इलाज प्रारंभ करना है। अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कराएं तथा एक-एक मरीज का इलाज करें।

सर्वोत्तम इलाज के द्वारा मृत्यु दर को न्यूनतम किया जाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के कोरोना नियंत्रण के मॉडल की प्रति मँगाई है। मध्यप्रदेश का मॉडल अन्य राज्यों को भिजवाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए मंत्रीगणों, जन-प्रतिनिधियों, अधिकारीगणों सहित पूरी टीम को बधाई दी है तथा जनता का आभार माना है।

कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए विशेष योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए प्रदेश में विशेष योजना बनाई गई है। इसमें ऐसे बच्चों को प्रति परिवार प्रतिमाह 5 हजार रूपए की राशि पेंशन के रूप में दी जाएगी। साथ ही इनकी निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था सरकार करेगी, इन्हें निःशुल्क राशन भी दिया जाएगा। बच्चों के पिता की मृत्यु पर माता को काम-काज के लिए सरकार जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिलवाएगी।

बारिश का अंदेशा, कोविड केयर सेंटर्स व उपार्जित गेहूँ की सुरक्षा करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश का अंदेशा है, अतः हर जिले में उपार्जित किए गए गेहूँ की सुरक्षा तथा अस्थाई कोविड केयर सेंटर्स की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना से मरीजों का निःशुल्क इलाज

प्रदेश में हाल ही में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना के अंतर्गत आज तक संबद्ध 419 निजी अस्पतालों में 2280 कोविड मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। शासकीय अस्पतालों एवं अनुबंधित अस्पतालों को मिलाकर कुल 26 हजार 970 कोविड मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है।

कोविड केयर सेंटर में पोस्ट कोविड केयर की भी व्यवस्था हो

ब्लेक फंगस की दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी पर नजर रखें

मंत्रि-परिषद की बैठक के बाद हुई कोरोना की स्थिति पर चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड केयर की आवश्यकता है, उनका देखभाल कोविड केयर सेंटर में की जाए। इन सेंटर्स पर डॉक्टर की सलाह अनुसार ऐसे व्यक्तियों को आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ब्लेक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएँ स्थापित की जा रही हैं। इस बीमारी के लिए उपयोगी दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रि-परिषद की बैठक के उपरांत कोरोना की स्थिति पर चर्चा कर रहे थे। मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक वंदे मारतम के गायन के साथ शुरू हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास से बैठक में सम्मिलित हुए। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने कोरोना की स्थिति पर प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में मंत्रि-परिषद के सदस्य और अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए।

कोरोना वॉलेंटियर्स की सेवाएं ली जाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में आ रही शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कोरोना मरीजों से संवाद और सकारात्मक वातावरण निर्माण में कोरोना वॉलेंटियर्स की सेवाएँ ली जाएँ। पोस्ट कोविड केयर में ‘योग से निरोग’ कार्यक्रम प्रभावी है। अतः इसके समयबद्ध क्रियान्वयन और निरंतर मॉनीटरिंग के लिए व्यवस्था स्थापित की जाए।

3 लाख 23 हजार से अधिक मेडिकल किट वितरित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि होम आयसोलेशन में रह रहे मरीजों की निरंतर मॉनीटरिंग हो, उन्हें आवश्यक उपचार के लिए सलाह आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्थाएँ निरंतर सुनिश्चित की जाएँ। मंत्रि-परिषद के सम्मुख हुए प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि होम आइसोलेशन में रह रहे 95.3 प्रतिशत लोग निरंतर सम्पर्क में हैं। अब तक शहरी क्षेत्रों में 2 लाख 49 हजार 607 लोगों को और ग्रामीण क्षेत्रों में 73 हजार 744 लोगों को मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।

किल कोरोना अभियान का संचालन पूरी गंभीरता से हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए किल कोरोना अभियान का पूरी गंभीरता से संचालन किया जाए। प्रदेश में 25 हजार 433 कोविड मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। इनमें से शासकीय अस्पतालों में 19 हजार 901, अनुबंध निजी अस्पतालों में 2602 तथा मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत 2930 मरीज निःशुल्क उपचार प्राप्त कर रहे हैं। कोरोना पर चर्चा के दौरान मंत्रि-परिषद के सदस्यों द्वारा सुझाव भी दिए गए।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *