Saturday , October 5 2024
Breaking News

Indian Railway: जबलपुर से इंदौर जाने वाली ओवरनाइट समेत छह ट्रेन रद्द

रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल एवं जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शामिल 

 

Indian railway:digi desk/BHN/जबलपुर/ कोरोना काल में ट्रेनों को यात्री नहीं मिल रहे हैं। 60 से 70 फीसदी ट्रेनें इन दिनों खाली चल रही हैं। जबलपुर से चलने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है। इस वजह से रेलवे ने जबलपुर से चलने वाली छह ट्रेनों को आगामी आदेश तक के लिए रद कर दिया है।

अब जबलपुर से इंदौर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस को 13 मई से रद्द कर दिया है। इसके साथ ही जबलपुर से लखनउ के बीच चलने वाली चित्रकूट, जबलपुर—रीवा इंटरसिटी, जबलपुर—अंबिकापुर इंटरसिटी, जबलपुर हरिद्वार स्पेशल, जबलपुर—सिंगरौली इंटरसिटी को भी आगामी आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन रद से बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी

जबलपुर से चलने वाली जिन छह यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसकी पीछे की वजह रेलवे ने इन ट्रेनों को यात्री न मिलना बताया गया है। हालांकि इन ट्रेनों में वर्तमान में 30 से 40 फीसदी ही यात्री मिल रहे है। अब इन यात्रियों को गंतव्य तक जाने में परेशानी होगी। सबसे ज्यादा परेशानी जबलपुर से इंदौर और जबलपुर से लखनउ जाने वाले यात्रियों को होगी। वहीं जबलपुर से रीवा, अंबिकापुर और सिंगरौली जाने वाले यात्रियों की संख्या भी ज्यादा है, लेकिन इन ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन चलाने वाले क्रू मेम्बर तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, जिससे रेलवे के पास अब ट्रेन चलाने के लिए क्रू मेम्बर नहीं है।

इन गाड़ियों को किया रद्द

1) गाड़ी संख्या 02292/02291 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को जबलपुर दिनाँक 13.05.2021 और इंदौर 14.05.2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द

2) गाड़ी संख्या 02290/02289 रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दिनाँक 13.05.2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द

3) गाड़ी संख्या 01651/01652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को जबलपुर दिनाँक 13.05.2021 और सिंगरौली 14.05.2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द

4) गाड़ी संख्या 01265/01266 जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन को जबलपुर 13.05.2021 और अम्बिकापुर दिनाँक 14.05.2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द

5) गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन को जबलपुर दिनाँक 12.05.2021 और हरिद्वार दिनाँक 13.05.2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द ।

6) गाड़ी संख्या 05205/05206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को लखनऊ दिनाँक 13.05.2021 और जबलपुर दिनाँक 14.05.2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *