Saturday , March 1 2025
Breaking News

1 फरवरी से UPI ID बनाने के नियमों में होने जा रहा बदलाव

नई दिल्ली

1 फरवरी से UPI से संबंधित नियमों में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है। भारत में ज्यादातर लोग पेमेंट के लिए UPI का ही इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि आपको भी इन बदलावों के बारे में जान लेना चाहिए। दरअसल इसकी मदद से आपके लिए चीजों को समझना काफी आसान होने वाला है। दरअसल UPI ID बनाने के नियमों में बदलाव हुआ है। अब आपको नई UPI ID बनाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो थोड़ी परेशानी होगी और UPI ID को कैंसिल तक कर दिया जाएगा।

NPCI का नोटिफिकेशन
National Payments Corporation of India (NPCI) ने इसको लेकर नया नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि नई UPI ID में केवल अल्फाबेट और न्यूमेरिक का ही इस्तेमाल करना होगा। अगर आप कइसके अलावा किसी का इस्तेमाल करेंगे तो यूपीआई आइडी को रद्द किया जा सकता है। यही वजह है कि जब भी आप नई UPI ID बनाएं तो इसका जरूर ध्यान रखें। बता दें, 1 फरवरी से इस नियम को बदल दिया गया है और यूजर्स पर इसका सीधा असर भी पड़ने वाला है।

कैसी UPI ID बनाई जा सकती है
दरअसल NPCI ने UPI ID बनाने के प्रोसेस को स्टैंडर्डाइज्ड कर दिया है। अगर किसी भी UPI ID में स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल किया जाएगा तो उसे तुरंत कैंसिल कर दिया जाएगा। नई UPI ID का उदाहरण- aber1289sk हो सकता है। लेकिन कोई भी स्पेशल कैरेक्टर को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यही वजह है कि यूजर्स पर इसका सीधा असर पड़ेगा। बाकि NPCI की तरफ से UPI लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा सभी नियम पुराने की तरह ही लागू होने वाले हैं। कोई भी नया नियम पेमेंट को लेकर नहीं लाया गया है। UPI ID बनाने के लिए आप पेटीएम, फोन पे, गूगल पे जैसी ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

iPhone यूजर्स के लिए आया Adobe का नया फोटोशॉप ऐप

नई दिल्ली Adobe ने अपनी पॉपुलर ऐप का मोबाइल वर्जन जारी कर दिया है। फोटो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *