Saturday , March 1 2025
Breaking News

पश्चिम बंगाल में स्टूडेंट संग ‘शादी’ कर चर्चा में आईं टीचर, वीडियो और शेयर मत कीजिए प्लीज

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की मनोविज्ञान विभाग की एक महिला प्रोफेसर इस दिनों सुर्खियों में हैं। प्रोफेसर तब से चर्चा में आईं जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में उन्हें लाल बनारसी साड़ी पहने, गले में फूलों की माला डाले और एक छात्र से अपनी मांग में सिंदूर भरवाते देखा गया। यह नजारा किसी शादी के रीति-रिवाज जैसा लग रहा था, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। सवाल उठने लगे कि क्लासरूम में यह सब कैसे हुआ? विवाद बढ़ने के बाद प्रोफेसर ने एक वीडियो संदेश जारी कर सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की कि इस वीडियो को और न फैलाया जाए।

एक वीडियो जारी कर प्रोफेसर ने कहा, "इस वीडियो से मेरी मानहानि तो हो ही रही है, लेकिन इससे छात्रों की मानसिक स्थिति भी प्रभावित हो रही है। मैंने तो खुद को संभाल लिया, लेकिन विद्यार्थियों पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। कृपया इस वीडियो को और शेयर मत कीजिए।" उन्होंने बताया कि यह वीडियो एक नाटक के सीन का हिस्सा था, जिसे फ्रेशर्स प्रोग्राम के लिए छात्रों ने तैयार किया था। उनका सवाल था कि जब इसी नाटक के कई और हिस्से रिकॉर्ड किए गए थे, तो सिर्फ यही वीडियो वायरल क्यों किया गया?

दूसरे प्रोफेसर पर लगाया साजिश का आरोप
इस पूरे मामले को प्रोफेसर ने एक साजिश करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक सहकर्मी प्रोफेसर ने उन्हें बदनाम करने के लिए यह वीडियो लीक किया। उन्होंने कहा, "कोई विभाग प्रमुख बनने की चाहत में इतनी नीच हरकत कर सकता है, यह मैंने सोचा भी नहीं था!"

वीडियो को और न फैलाए: प्रोफेसर की गुहार
वीडियो में जिस छात्र को सिंदूर भरते देखा गया, वह भी सवालों के घेरे में आ गया। लेकिन प्रोफेसर ने साफ कहा कि छात्र पूरी तरह निर्दोष है और इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए। कॉलेज प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रोफेसर को छुट्टी पर भेज दिया और जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रोफेसर ने इस जांच पर भरोसा जताया है और लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को रिपोर्ट करें, न कि इसे और फैलाएं।

About rishi pandit

Check Also

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने रक्षा विनिर्माण के लिए स्वदेशी क्षमताओं को विकसित करने की वकालत की

नई दिल्ली एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने रक्षा विनिर्माण के लिए स्वदेशी क्षमताओं को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *