Monday , February 17 2025
Breaking News

बिहार-मुख्यमंत्री नीतीश प्रगति यात्रा लेकर पहुंचे पूर्णिया, बाईपास निर्माण और चौड़ीकरण का शुभारम्भ

पटना.

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिया जिले के कृत्यानंद नगर प्रखंड की मजरा पंचायत के भवानीपुर गांव स्थित कामाख्या मंदिर प्रांगण से 580.87 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 62 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, समाजकल्याण विभाग, शिक्षा विभाग आदि के स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनेमुख्यमंत्री उद्यमी योजना, आयुष्मान भारत कार्ड योजना, बाल हृदय योजना, स्टूडेंट क्रेडिटकार्ड योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, बासगीत पर्चा आदि के लाभुकों को सांकेतिकचेक प्रदान किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने नवजात बच्चा की गोद भराई की। मुख्यमंत्री नेउन्नयन बिहार पूर्णिया के लाइव क्लासेज का अवलोकन किया।इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने कामाख्या मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पर्यटकीयसुविधाओं एवं विश्रामालय का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कन्यामध्य विद्यालय, माजरा का निरीक्षण किया और बच्चों से मुलाकात कर शैक्षणिक कार्य आदिकी जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र, पूर्णिया के बच्चों से भी मुलाकात कर मुख्यमंत्री नेशैक्षणिक कार्यों की जानकारी ली और उन्हें पढ़ने-लिखने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री नेकामाख्या उच्च विद्यालय में खेल परिसर का उद्घाटन किया एवं उसका निरीक्षण किया।इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने भुटहा मोड़ से एस0एच0 60 के चौथे कि0मी0 तक बाईपासपथ का रेखा चित्र के माध्यम से निरीक्षण किया। इसकी लंबाई 9.176 कि0मी0 होगी औरइसकी प्रस्तावित लागत राशि 151.47 करोड़ रुपये होगी। इसके निर्माण कार्य से शहर काआवागमन आसान होगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नेधमदाहा से पूर्णिया हवाई अड्डे तक एस0एच0 65 के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य कारेखा चित्र के माध्यम से जानकारी ली। इसकी लंबाई 32 कि0मी0 होगी और इसकी प्रस्तावितलागत राशि 100 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने पूर्णिया एवं किशनगंज जिला अंतर्गत राज्य उच्चपथ संख्या 99 के उन्नयन, चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का भी रेखा चित्र के माध्यम सेजानकारी ली। इसकी लंबाई 63.35 कि0मी0 होगी।इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने रंगभूमि मैदान स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (मल्टी परपस हॉल)का स्थल अवलोकन किया और स्थानीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियोंने मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री खेल अवयव संरचना एवं निर्माणगतिविधियों के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे से निर्माणकार्य कराइए ताकि बच्चे अच्छे से खेल सकें, दौड़ सकें और उन्हें किसी प्रकार की असुविधान हो और रंगभूमि मैदान का स्वरूप भी बचा रहे।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री सहपूर्णिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग कीमंत्री श्रीमती लेशी सिंह, पूर्व सांसद श्री संतोष कुशवाहा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री केप्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माणनिगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त श्री राजेशकुमार, पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री प्रमोद कुमार मंडल, पूर्णिया जिला केजिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार, पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय कुमार शर्मा सहितअन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

महाकुंभ में अनोखा कलाकार, एक पेंटिंग में बना डाली पूरी रामचरित मानस

प्रयागराज  प्रयागराज महाकुंभ में अनोखे नजारे देखने को मिल रहे हैं. इसी सिलसिले में चित्रकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *