80crore benefieciaries will get free food grains: digi desk/BHN/ कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर खाद्य मंत्रालय ने इस योजना को एक मई 2021 से दो महीने के लिए फिर लागू किया है। यह योजना पहले ही प्रभाव में आ चुकी है। इसे 2020 में जुलाई तक के लिए तीन महीने के लिए घोषित किया गया था। इस योजना को बाद में नवंबर 2020 तक आगे बढ़ा दिया गया था।
पीएमजीकेएवाई के तहत अतिरिक्त खाद्यान्न के आवंटन के लिए यह दो महीने की अवधि मई से जून 2021 तक होगी। कहा गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले लगभग 79.88 करोड़ लाभार्थिंयों को प्रति माह प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम अनाज मुफ्त में दिया जाएगा। इसमें प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के तहत आने वाले लोग भी शामिल हैं। सरकार के अनुसार, इस अतिरिक्त आवंटन से कोरोना काल में गरीबों को काफी मदद मिलेगी। सरकार ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे विगत में लागू किए जाने की तिथि से मंजूरी प्रदान की गई है।