Saturday , July 19 2025
Breaking News

बिहार-मुख्यमंत्री नितीश ने की खगड़िया जिले की समीक्षा, ’10 से बढ़ाकर 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का किया लक्ष्य’

पटना।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज खगड़िया जिले से प्रगतियात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत कर जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध मेंसमाहरणालय स्थित मुख्य सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में खगड़िया जिला के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने खगड़िया जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चत-2 योजना के तहत हमलोगों ने 10 लाख लोगों कोसरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख किया गया है। अबतक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी गई है। इसके अलावा 10 लाख लोगों कोरोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैयाकराया गया है। वर्ष 2025 में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 34 लाख लोगों कोरोजगार मुहैया करा दिया जाएगा। हमलोगों ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है।हमलोगों ने सभी पार्टियों के साथ बैठक कर बिहार में जाति आधारित गणना कराई जिसमें 94लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया है, जो हर जाति से जुड़े हैं। ऐसे गरीब परिवारोंको प्रति परिवार 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है ताकि वे अपना जीविकोपार्जनकर सकें।मुख्यमंत्री ने कहा कि खगड़िया जिले में विकास के अनेक कार्य कराए गए हैं। यहांइंजीनियरिंग कॉलेज, पारामेडिकल संस्थान और छात्रावासों का निर्माण कराया गया है। साथही पॉलिटेक्निक संस्थान, महिला आई०टी०आई०, सभी अनुमंडलों में आई०टी०आई०औरजननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का भी निर्माण कराया गया है। खगड़िया जिले में कई पथोंएवं पुलों का निर्माण कराया गया है। इन सब कामों के अलावा और भी जिन कामों के संबंधमें सुझाव आएंगे उस पर काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खगड़िया जिले में अब तक 25पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष पंचायत सरकार भवनों केनिर्माण कार्य में तेजी लाकर जून 2025 तक पूरा करा दिया जाएगा। यहां 2 विद्युत ग्रिड सब-स्टेशन, 16 पावर ग्रिड सब-स्टेशन तथा कृषि कार्य हेतु 29 डेडीकेटेड कृषि फीडर आदि कास्थापित कराया जा चुका है। 2 लाख 58 हजार महिलाएं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों सेजुड़ चुकी हैं। यहा के लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु मेडिकल कॉलेज एवंअस्पताल का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए भूमि चिन्हित करने हेतुकल टीम यहां पहुंचेगी। इसके अलावा जो यहां कमियां हैं उन्हें चिन्हित कर दूर किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

कोडरमा में आसमानी कहर: बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

कोडरमा झारखंड के कोडरमा जिले में बीते गुरुवार को वज्रपात से 1 व्यक्ति की मौत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *