Saturday , May 4 2024
Breaking News

Katni: सांसद ने कटनी के लिए भेजी 25 आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें

कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना की इस विपदा में शासन और प्रशासन तन्मयता के साथ काम कर रहा है। कोविड की रोकथाम के लिए शासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में जनप्रतिनिधि भी कोरोना की इस लड़ाई में जीत के लिए अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा द्वारा कटनी के लिए 25 आक्सजीन कंसंट्रेटर मशीनें भेजी गईं।

इन मशीनों को उनके प्रतिनिधि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को सौंपा। इस दौरान निर्वतमान महापौर शशांक श्रीवास्तव और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि सांसद श्री शर्मा द्वारा 75 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेजी जानी हैं। अभी 25 मशीनें प्राप्त हुई हैं। जिन्हें हमने प्रशासन को सौंपा है। शेष मशीनें भी शीघ्र प्राप्त होंगी। ये मशीनें कोविड पेशेंट्स के लिए जीवनदायिनी बनेंगी। उन्होनें कहा कि इन कृत्रिम ऑक्सीजन मशीनों से किसी भी जरूरतमंद को त्वरित ऑक्सीजन मिल सकती है, जिससे मरीज की प्राण रक्षा हो सकेगी। सांसद श्री शर्मा द्वारा तत्परता और सक्रियता के साथ कोविड की इस लड़ाई में सहयोग कर रहे हैं। वहीं निर्वतमान महापौर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सांसद श्री शर्मा द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेजी गई हैं। उनके द्वारा अन्य चिकित्सीय सामग्री का भी सहयोग किया जा रहा है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने पर सांसद श्री शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह मशीनें बहुत महत्वपूर्ण हैं। जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना से लड़ाई में यह मशीनें मददगार साबित होंगी। इस दौरान चेतन हिंदुजा, मृदुल द्विवेदी भी मौजूद थे।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *