Monday , January 13 2025
Breaking News

मैहर की पलक ने जीता Miss MP का खिताब, खूबसूरती-आत्मविश्वास से जीता लोगों का दिल

 मैहर

मैहर की बेटी पलक गुप्ता ने Miss MP बनकर अपने शहर का नाम रोशन कर दिया है. वहीं अब पलक मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करेंगी. पलक की इस सफलता से न केवल रामनगर बल्कि पूरे मैहर जिले में जश्न का माहौल है.
पलक गुप्ता ने मिस एमपी का खिताब अपने नाम किया

मिनी मुंबई इंदौर में आयोजित मिस एमपी 2025 फैशन शो में मैहर की बेटी ने अपना जलवा दिखाया. जिले के रामनगर में रहने वाली पलक गुप्ता ने मिस एमपी का ताज अपने नाम किया. पसल नगर परिषद रामनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी महेंद्र गुप्ता (डाबा) की बेटी हैं. पलक गुप्ता ने इंदौर में आयोजित मिस एमपी 2025 प्रतियोगिता में अपनी खूबसूरती,आत्मविश्वास और प्रतिभा का लोहा मनवाया. पलक ने फैशन शो में अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है.

खिताब जीतने के बाद बोली मिस एमपी

पलक की सफलता से उनका परिवार और जिले के लोग बेहद खुश हैं. खिताब जीतने के बाद पलक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों को दिया है. उन्होंने कहा, 'यह जीत मेरी मेहनत और मेरे परिवार के सहयोग का परिणाम है. मैं इसे अपने जिले और समाज को समर्पित करती हूं.'
शहर में गूंजे ढोल नगाड़े

पलक की इस उपलब्धि पर मैहर जिले में जश्न का माहौल है. रामनगर के निवासियों ने ढोल-नगाड़ों और मिठाइयां बांटकर खुशी जताई. पलक गुप्ता की इस उपलब्धि ने जिले का नाम रोशन कर दिया है. पलक गुप्ता की इस सफलता ने न केवल रामनगर बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में एक मिसाल पेश की है. उनकी यह जीत युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.

About rishi pandit

Check Also

महाकवि विद्यापति पर्व समारोह कार्यक्रम का आयोजन आगामी 26 जनवरी को

इंदौर इंदौर मालवा की मैथिल मिथिला निवासीयों की एकमात्र प्राचीन संस्थान विद्यापति परिषद इंदौर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *