Monday , January 13 2025
Breaking News

ऊर्जा मंत्री तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा तथा एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने  सुबह सिविल अस्पताल हजीरा तथा एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिविल अस्पताल हजीरा निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर के साथ अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रशांत नायक, आईसीयू प्रभारी डॉ. वीरपाल यादव, डॉ. आलोक यादव मौजूद रहे।

ऊर्जा मंत्री तोमर सिविल अस्पताल हजीरा पहुंचे। यहां उन्होंने गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू), शिशु वार्ड, महिला वार्ड में भर्ती मरीज बृजेन्द्र सिंह गुर्जर से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य, भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में किसी मरीज को कोई असुविधा न हो।  

 ऊर्जा मंत्री तोमर ने अस्पताल के रसोई घर का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के  निर्देश दिए।उन्होंने  निरीक्षण के दौरान सिविल अस्पताल हजीरा के रसोई घर में भी मरीजों को दिए जाने बाले दलिया,चाय, नाश्ता का भी जायजा लिया और निर्देश दिए कि रसोई घर में किसी भी सामग्री की कमी न हो ।  तोमर ने कहा कि हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलें और अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों।

इस दौरान उन्होंने हर रविवार को हजीरा सिविल अस्पताल को अपनी नि: शुल्क सेवाएं देने वाले मैक्स अस्पताल दिल्ली ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवीन भामरी से मुलाकात कर कृतज्ञता व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि मैक्स अस्पताल दिल्ली से आकर डॉक्टर नवीन भामरी द्वारा हर रविवार को हजीरा सिविल अस्पताल में ह्रदय रोगियों के उपचार किया जाता है। उन्होंने लगभग दो दर्जन ह्रदय रोगियों की ईको, ईसीजी सहित अन्य जांचें नि: शुल्क की तथा आवश्यक उपचार सलाह दी।

एलिवेटेड रोड का निर्माण भी देखा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रमटापुरा पहुंचकर एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता को देखा।  उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि एलिवेटेड रोड का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराएं। इस दौरान अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

About rishi pandit

Check Also

जबलपुर के डॉक्टर डॉ. संजय कुमार को इंटरनेशनल स्कॉलर अवॉर्ड, करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और यूनिट इंचार्ज (ब्रेस्ट एवं एंडोक्राइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *