Monday , January 13 2025
Breaking News

रात्रि अनूपपुर पुलिस द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त

अनूपपुर

कॉम्बिंग गश्त में 12 स्थाई वारंट, 25 गिरफ्तारी वारंट, 02 वसूली वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया  

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने, अपराधों की रोकथाम एवम अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से कांबिंग गस्त/वाहन चेकिंग कर गुंडे/बदमाशों/फरारी/इनामी/गिरफ्तारी/स्थाई वारंटियों/जिला बदर उल्लंघन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतू निर्देशित किया गया है।

 इसी अनुक्रम में दिनांक 11.01.2025 को जिले के समस्त थाना/चौकी की पुलिस टीम के द्वारा कॉम्बिंग गश्त कर जिले के लंबित गिरफ्तारी, स्थाई एवं वसूली वारंटियों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना कोतवाली के द्वारा 06 गिरफ्तारी, 02 स्थाई एवं 01 वसूली वारंटी, थाना चचाई के द्वारा 01 गिरफ्तारी, 01 स्थाई वारंट, थाना जैतहरी के द्वारा 01गिरफ्तारी वारंटी, थाना भालूमाड़ा के द्वारा 04 गिरफ्तारी वारंटी, थाना कोतमा के द्वारा 01 स्थाई एवं 01 वसूली वारंटी, थाना बिजुरी के द्वारा 02 गिरफ्तारी वारंटी, थाना रामनगर के द्वारा 01गिरफ्तारी, 06 स्थाई वारंटी, थाना राजेन्द्रग्राम के द्वारा 04 गिरफ्तारी वारंटी, थाना करनपठार के द्वारा 02 गिरफ्तारी वारंटी, चौकी फुनगा के द्वारा 02 गिरफ्तारी वारंटी,
चौकी सरई के द्वारा 02 गिरफ्तारी एवं 02 स्थाई वारंटी,को तामीली की गयी। इस प्रकार जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा कुल 25 गिरफ्तारी वारण्ट, 12 स्थाई वारंट एवं 02 वसूली वारंट को तामीली कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

जबलपुर के डॉक्टर डॉ. संजय कुमार को इंटरनेशनल स्कॉलर अवॉर्ड, करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और यूनिट इंचार्ज (ब्रेस्ट एवं एंडोक्राइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *