Wednesday , January 1 2025
Breaking News

ऐसे हुआ मिचेल स्टार्क का काम तमाम, नितीश रेड्डी के थ्रो पर ऋषभ पंत की मुस्तैदी आई भारत के काम

नई दिल्ली
ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी का थ्रो और विकेटकीपर ऋषभ पंत की मुस्तैदी भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हुई और भारत को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 8वीं सफलता मिली। मिचेल स्टार्क को ऋषभ पंत के एक बेहतरीन थ्रो के चलते पवेलियन लौटना पड़ा। भारत के लिए ये बड़ा विकेट रहा, क्योंकि स्टार्क भी बल्लेबाजी कर लेते हैं और दूसरे छोर पर पैट कमिंस थे, जो काफी तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में रोमांचक तड़का लगता ही जा रहा है। मैच पांचवें दिन तक चलने वाला है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 59वां ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए। उनकी पहली गेंद को मिचेल स्टार्क ने स्क्वायर लेग की बाएं ओर खेला और एक रन दौड़े। हालांकि, उनको लगा कि दूसरा रन हो सकता है। स्टार्क ने पहले 2 का ही कॉल किया था, लेकिन पैट कमिंस ने देखा कि सिर्फ यहां एक ही रन है। ऐसे में कमिंस तो रुक गए, लेकिन स्टार्क उस समय तक आगे निकल आए…रोहित शर्मा ने थ्रो विकेटकीपर की ओर फेंका, जहां कमिंस सुरक्षित थे, लेकिन यहां विकेटकीपर ऋषभ पंत की मुस्तैदी काम आई। आप वीडियो में भी देख सकते हैं कि कैसे पंत ने सामने थ्रो मारा और स्टंप्स बिखेरे।

ऋषभ पंत पहले तो तेजी से दौड़कर स्टंप्स के पास पहुंचे और रोहित शर्मा के थ्रो को अच्छे से कलेक्ट किया और जैसे ही देखा कि मिचेल स्टार्क नॉन स्ट्राइक एंड से आगे निकल आए तो जल्दी से उन्होंने नॉन स्ट्राइक पर थ्रो मारा जो सीधे स्टंप्स पर लगा और रिप्ले में देखने को मिला कि स्टार्क काफी पीछे रह गए। इस तरह भारत को 8वीं सफलता मिली। मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ये विकेट काफी अहम था, क्योंकि स्टार्क और कमिंस बल्लेबाजी कर सकते हैं। भारत चाहेगा कि ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द ऑलआउट हो जाए।

About rishi pandit

Check Also

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी रोहित को संन्यास की सलाह

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *