Friday , May 17 2024
Breaking News

डिप्रेसन में ऑक्सीजन सप्लायर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Oxgyen supplier committed sucide: digi desk/इंदौर/पलासिया थाना क्षेत्र में 49 वर्षीय कारोबारी ने फांसी लागकर आत्महत्या कर ली है। उनकी बेटी और पत्नी कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण उपचाररत है। संभवतः इस कारण वह अवसाद में आ गए और खुदकुशी कर ली। परिजन शव पिपरिया ले गए है।

एएसआइ सुरेंद्रसिंह रघुवंशी के मुताबिक मूलतः पिपरिया निवासी ब्रजेश पुत्र कन्हैयालाल डागा मनीषपुरी स्थित वृंदावन अपार्टमेंट में बेटी गौरी,पलक और बेटे मानष के साथ रहते थे। उनकी पत्नी ऋतु होम्योपैथी डॉक्टर है और जयपुर में रहती है। पिछले दिनों ऋतु कोरोना संक्रमित हो गई और वह जयपुर में ही उपचार करवा रही है। बेटी गौरी भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होमआइसोलेट है।

सोमवार तड़के ब्रजेश ने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी। भानजा गौरव सोडानी शव लेकर एमवाय पहुंचा और पोस्ट मार्टम करवाया। गौरव के मुताबिक ब्रजेश ऑक्सीजन और अन्य दवा उपकरणों की सप्लाई करते थे। संभवतः उन्होंने बेटी और पत्नी के तनाव में ही यह कदम उठाया है। एएसआइ के मुताबिक परिजन पीएम के बाद शव पिपरिया (होशंगाबाद) ले गए।

मैदान में मेहमान नवाजी,पुलिस दो अफसरों को पकड़ा

एरोड्रम थाना पुलिस सोमवार को राजकुमार करोसिया निवासी मनुश्रीनगर और भैयालाल नाहर निवासी विकासनगर के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया । पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि मातुश्री नगर स्थित खाली मैदान में शादी समारोह चल रहा है। टेंट लगाकर खाना खिलाया जा रहा है। पुलिस ने वर व वधु के पिता पर केस दर्ज कर लिया है। दोनों ही सीआरपीएफ और पुलिस रेडियो ट्रेनिंग में पदस्थ है।

About rishi pandit

Check Also

MP: सिर मुंडवा कर सिंधिया ने मां राजमाता माधवी राजे को दी अंतिम विदाई, 14 दिन तक मनेगा शोक

Madhya pradesh gwalior madhavi raje scindia funeral jyotiraditya scindia bids last farewell to madhavi raje …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *