Thursday , November 28 2024
Breaking News

SBI Clerk Recruitment: स्टेट बैंक के 5 हजार पदों पर हो रही है भर्ती, 17 मई से पहले करें आवेदन

SBI Clerk Recruitment 2021:digi desk/BHN/ भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट पदों के लिए 5000 वैकेंसी निकाली हैं। बैंक ने जो नोटिफिकेशन जारी किया गया उसके अनुसार चयनित उम्मीदवारों को देशभर में स्टेट बैंक की साखाओं में क्लर्क के पद पर नौकरी दी जाएगी। इन पदों के लिए आप 27 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 17 मई फॉर्म भरने की आखिरी डेट होगी। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in, bank.sbi/careers पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्ग को इसमें भी छूट दी जाएगी।

कब होगी परीक्षा

स्टेट बैंक क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट पदों में भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा जून 2021 के महीने में अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा 31 जुलाई को अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के माध्यम से 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी।

कौन कर सकता है आवेदन

20 से 28 वर्ष की आयु के लोग जिन्होंने किसी भी विषय में स्नातक स्तर की डिग्री हासिल की है। ऐसे लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। जिन उम्मीदवारों की उम्र 1 अप्रैल 2021 तक 20 वर्ष से कम या 28 वर्ष से ज्यादा है और उनके पास कोई आरक्षण भी नहीं है। ऐसे उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

कैसे करें आवेदन

स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर जूनियर असिस्टेंट का नोटिफिकेशन देखें। इसके नीचे, लेटेस्ट रिक्रूटमेंट कॉलम में जाकर करियर के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां मांगी गई जानकारी भरें और अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। अब आपको पूरा फॉर्म मिलेगा, जिसमें सभी जानकारियां मांगी जाएंगी। इन्हें पहले से ही अपने पास रख लें। फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।

About rishi pandit

Check Also

Stock market में तूफानी तेजी, शेयर बाजार में लगातार दो कारोबारी सत्रों से तेजी

मुंबई सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट ने शानदार तेजी का प्रदर्शन किया, जिससे निवेशकों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *