Wednesday , December 18 2024
Breaking News

उत्तर प्रदेश में सर्दी की सितम, शीतलहर और घना कोहरा होने का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश

पहाड़ो पर हुई बर्फबारी और सर्द हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश में अब बढ़ रही है। दिसंबर महीने का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और प्रदेश पूरब से पश्चिम तक ठंड की गिरफ्त में है। सर्द हवाएं लोगों को कांपने पर मजबूर कर रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज शीतलहर और घना कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है। पूर्वांचल समेत पश्चिमी यूपी के कई जिले शीतलहर की चपेट में रहे।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से प्रदेश में पुरवाई (पूर्वी हवाएं) चलने की संभावना है, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि, पूर्वांचल, तराई और अन्य इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए प्रदेश के 13 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है, जबकि 30 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

घने कोहरे का अलर्ट
प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है। विशेष रूप से आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके में शीतलहर की चेतावनी है।

आने वाले दिनों में रहेगा कोहरे का असर जारी
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से पुरवाई हवाओं के प्रभाव से तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन ठंड और कोहरे का असर जारी रहेगा। इसलिए, लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर सुबह और रात के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है। ठंड और कोहरे के इस दौर में आम जनता को यातायात में परेशानी हो सकती है, इसलिए सुरक्षित यात्रा की तैयारी करना जरूरी होगा।

About rishi pandit

Check Also

झारखंड में कांके सबसे ठंडा स्थान, तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

रांची झारखंड में मंगलवार को अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *