नालंदा.
बिहार में सक्रिय बदमाशों ने शुक्रवार रात बंद घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात समेत पांच लाख की चोरी कर ली है। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगल कुआं बौली पर मोहल्ले की है। चोरी का खुलासा शनिवार को हुआ, जब पीड़ित परिवार घर लौटा। चोरी की घटना योगी विश्वकर्मा के घर में हुई है।
पीड़ित योगी विश्वकर्मा ने बताया कि वह अपने बेटे अभय कुमार विश्वकर्मा की शादी को लेकर पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फतुहा धाम गए हुए थे। जहां से शादी संपन्न होने के बाद जब शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे घर पहुंचे। जैसे ही मेन गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो पाया कि घर के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है। कमरों के ताले टूटे हुए हैं। स्टोर बेल में रखें करीब दो लाख रुपये कैस और ढाई लाख के जेवरात एवं मोबाइल की चोरी कर ली गई है। इसके उपरांत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। बदमाश छत के सहारे किचन के खिड़की का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गया और कमरों के तालों को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने बताया कि बेटे के रिसेप्शन को लेकर घर मे रुपए रखे हुए थे। सोहसराय थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। घर बंद रहने के कारण बदमाशों ने निशाना बनाया है। वहीं, इस घटना के बाद अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि घनी आबादी के बीच हुई इस चोरी में आसपास के लोगों का ही हाथ है। घर में हुई चोरी की बात शादी की खुशियां मातम में बदली हुई है। पीड़ित परिवार गाढ़ी कमाई के चोरी हो जाने के बाद सदमे में है।